16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवली-उनियारा सीट पर दो ईवीएम नहीं खुली तो पर्चियों से हुई गिनती

टोंक. देवली-उनियारा सीट पर 23 राउंड की मतगणना के दौरान बूथ नम्बर एक व बूथ नम्बर 235 की ईवीएम मशीनेें तकनीकी खामी आने के कारण खुल नहीं पाई।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Dec 04, 2023

देवली-उनियारा सीट पर दो ईवीएम नहीं खुली तो पर्चियों से हुई गिनती

देवली-उनियारा सीट पर दो ईवीएम नहीं खुली तो पर्चियों से हुई गिनती

टोंक. देवली-उनियारा सीट पर 23 राउंड की मतगणना के दौरान बूथ नम्बर एक व बूथ नम्बर 235 की ईवीएम मशीनेें तकनीकी खामी आने के कारण खुल नहीं पाई।

निर्वाचन विभाग ने इंजीनियर भी बुलाया, लेकिन फिर भी वे नहीं खुली। इसके बाद वीवीपैट में मौजूद पर्चियों की काउंटिंग करके राउंड पूरा किया गया। गिनती में समय लगने से परिणाम में देरी हुई। शाम करीब छह बजे घोषित हो सका।

सबसे पहले मालपुरा का परिणाम, आखिरी में निवाई का

मतगणना के दौरान सबसे पहले मालपुरा सीट का चुनाव परिणाम घोषित हुआ। परिणाम घोषित होते ही भाजपा के विजयी प्रत्याशी कन्हैयालाल चौधरी अपने समर्थकों के साथ खुशी से झूम उठे।

इसके बाद टोंक, फिर देवली-उनियारा और सबसे आखिरी में निवाई विधानसभा का परिणाम घोषित किया गया। वहां पर नेट कनेक्टिविटी की समस्या आ रही थी। इसके अलावा परिणाम शीट सत्यापन की प्रक्रिया में समय लगा। इससे परिणाम में देरी हुई।

देरी से हुई मतगणना शुरू

यहां पीजी कॉलेज में बनाए केन्द्र पर मतगणना का समय सुबह आठ बजे था, लेकिन मतों की गणना बारिश के सुबह साढ़े आठ बजे गणना शुरू हो पाई। पोस्टल बैलेट खोले गए थे, लेकिन उनकी काउंटिंग नहीं की गई।

उनकी गणना आखिरी में की गई। रुझान करीब दस बजे बाद आना शुरू हुए।पहले ही राउंड में पायलट 230 मतों से पीछे

गणना शुरू होते ही सबसे पहले टोंक विधानसभा क्षेत्र का रुझान सामने आया। इसमें सचिन पायलट 230 मतों से पिछड़ते नजर आए। जबकि भाजपा के अजीत मेहता को बढ़त मिली।

इससे एक बार तो सभी चौंक गए। इसके बाद पायलट लगातार बढ़त बनाए रहे। मेहता को बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया।

मतगणना के साथ चली बारिश की झड़ी

सुबह मतगणना शुरू होने से पहले बारिश की झड़ी लगना शुरू हुई, जो रात आठ बजे तक भी रिमझिम बरसती रही। मतगणना स्थल पर टैंट लगाए गए थे, लेकिन पानी टपकने से उनको खाली करना पड़ा। उधर, मतगणना केन्द्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश में भीगते हुए नारे लगाते एवं ढोल बजाते नजर आए।

देवली-उनियारा मतगणना रूम के बाहर भीड़देवली-उनियारा मतगणना कक्ष के बाहर सुबह भीड़ रही। वहां एजेंटों की संख्या कुछ ज्यादा ही थी। इसके चलते प्रशासन को व्यवस्था करनी पड़ी थी। पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे। अनावश्यक भीड़ को वहां हटाया।