
अवैध बजरी खनन पर नहीं लग रही लगाम, रोज पकड़े जा रहे वाहन
अवैध बजरी खनन परिवहन पर लगाम नहीं लग रही है। रोजाना वाहन पकड़े जा रहे हैं। पुलिस ने गुुरुवार को निवाई में ट्रैक्टर-टॉली जब्त कर एक चालक को गिरफ्तार किया है। दत्तवास थानाधिकारी अरङ्क्षवद लक्षकार ने बताया कि गुरुवार को गश्त के दौरान ललवाड़ी रोड पर स्थित अगरपुरा मोड़ पर अवैध बजरी भरकर आ रहा एक ट्रैक्टर-टॉली दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकवाकर चालक से बजरी परिवहन के लिए खनिज विभाग का रवन्ना मांगा।
ट्रैक्टर को जब्त किया
चालक ने रवन्ना नहीं होना बताया। इस पर पुलिस ने अवैध बजरी का अवैध खनन व परिवहन के मामले में ट्रैक्टर-टॉली को जब्त कर लिया। चालक राजेश गुर्जर (24) पुत्र जयकिशन गुर्जर निवासी मानपुर डूंगरी चाकसू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फुलेता पहाड़ी पर बिजली ग्रेड के रास्ते से एक अवैध पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम ने जब्त किया। वनपाल बद्रीलाल सैनी ने बताया कि उपवन संरक्षक टोंक के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी उनियारा विजय कुमार मीणा के नेतृत्व में झालरा, फुलेता पहाड़ी पर गश्त के दौरान अवैध पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर चालक व मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। कार्रवाई के दौरान वन अधिकारी विजय कुमार मीणा, प्रभारी वनपाल नरेंद्र ङ्क्षसह राजावत, रमेश व शहजाद खान मौजूद रहे।
Published on:
03 Nov 2023 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
