
मालपुरा के इन्दौली गांव में न्याय आपके द्वार शिविर में आवेदन करते ग्रामीण।
मालपुरा. उपखण्ड के इन्दौली गांव में मंगलवार को न्याय आपके द्वार शिविर का उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल सैनी ने शुरुआत की। शिविर में ग्रामीणों ने गर्मी के मौसम में पेयजल संकट होने की समस्या रखी। इस पर जलदाय विभाग के एईएन कोमल सिंह ने बताया कि बिल बकाया होने से पानी की आपूर्ति बंद है। इस पर सरपंच गोपाल गुर्जर ने कहा कि जल वितरण समिति का बकाया पैसा जमा करा दिया जाएगा।
इस पर बकाया रुपए जमा होने के बाद जलापूर्ति शुरू करने की बात कही। इस दौरान राजस्व मामलों में 55 लोगों के नामान्तकरण खोले गए तथा 3 मामलों का निस्तारण किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 49 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 2 लोगों के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए।
शिविर में 10 लोगों के आधार कार्ड की सिडिंग का कार्य, अटल पेंशन योजना में 5 आवेदन, पालनहार के चार आवेदन, पांच लोगों के पेंशन स्वीकृत की गई। 518 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान शिविर में विकास अधिकारी भूराराम बलाई, कार्यवाहक तहसीलदार शिवनारायण हाडा, सीडीपीओ मेघा, सीआर पन्नालाल चौधरी आदि मौजूद थे।
प्रकरणों का निस्तारण
पीपलू. राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन मंगलवार को नाथड़ी के अटल सेवा केन्द्र में हुआ। शिविर उपखण्ड अधिकारी अर्पिता सोनी की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने बताया कि लोगों को नहीं किया गया। शिविर में जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी व विधायक हीरालाल रैगर ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से अधिकारी नहीं आए। शिविर में तहसीलदार दौलतसिंह राठौड़ मौजूद थे।
निवाई. राजस्व लोक अदालत अभियान एवं न्याय आपके द्वार शिविर सिरस में अटल सेवा केन्द्र्र से शुरू किया गया। उपखंड अधिकारी हरिताभ आदित्य ने बताया कि बुधवार को चतुर्भुजपुरा में, 3 को पलेई, 4 को खणदेवत, 7 को चैनपुरा, 8 को हनोतिया बुजुर्ग, 9 मई को दहलोद, 10 को जामडोली, 11 को तुर्किया, 14 को बड़ा गांव, 15 को राहोली, 16 को भी बिडोली, 17 को डांगरथल में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
ग्रामीण उठाएं योजनाओं का लाभ
बरवास. कस्बे स्थित अटल सेवा केन्द्र पर मंगलवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ। ग्राम सभा में सचिव मुरारी लाल शर्मा ने लोगों को भामाशाह व आधार कार्ड की उपयोगिता बताई। शर्मा ने टोडारायसिंह से प्राप्त भामाशाह कार्ड की सूची जिसमें आधार व फोटो नहीं जुड़े हुए थे, पढकर सुनाई व लोगों को भामाशाह में आधार व फोटो जुड़ाने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि बिना आधार व भामाशाह के सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे। इस अवसर पर भगवान सिंह राजावत, वार्ड पंच पार्वती कंवर, भूरे खां, रामधन बैरवा, रामदेव सैन, प्रधान मीणा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। इसी प्रकार छाणबास सूर्या अटल सेवा केन्द्र में सरपंच मंगलाराम बलाई की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। इसमें सचिव रामराय गुर्जर ने आधार व भामाशाह की उपयोगिता बताई।
Published on:
02 May 2018 02:48 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
