
निवाई में निकाली गई श्रीराम परिवार की सजीव झांकी।
निवाई. दीनदयाल कॉलोनी में मंगलवार से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत कलशयात्रा के साथ हुई। कलशयात्रा में श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ पड़ा। हनुमानप्रसाद शर्मा ने बताया कि कलशयात्रा को पण्डित श्यामसुन्दर शास्त्री के सान्निध्य में झिलाय रोड पर स्थित चिन्ता हरण गणेशजी के मन्दिर से पूजा-अर्चना करके बैण्ड-बाजे के साथ रवाना किया गया।
इसमें 51 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर बैण्ड-बाजे के साथ रवाना हुई। कलशयात्रा में भगवान श्रीराम परिवार की झांकी मुख्य आकर्षण के केन्द्र बनी हुई थी। कलशयात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प-वर्षा करके स्वागत किया। कलशयात्रा झिलाय रोड, कृषि उपज मण्डी होते हुए मुख्य मार्गो से कथा स्थल पहुंची। जहां पण्डितों ने मंत्रोच्चार के साथ हवन कुण्ड में आहुतियां दी गई।
इस अवसर पर विष्णुदत्त शर्मा, योगेशकुमार शर्मा, शिवराज शर्मा, जगदीशप्रसाद शर्मा, सुरेश शर्मा, दीपक शर्मा, राजूलाल शर्मा, गोपालदास एवं करण सिंह सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे। (नि.सं.)
भागवत कथा शुरू
क्षेत्र के गुंसी में बिजासनी माता मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। पुजारी ग्यारसी लाल ने बताया कि सुबह मुख्य तालाब स्थित पनघट पर सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु एकत्रित हुए। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित सुरेश शास्त्री ने भागवत पुस्तिका व कुएं के अमृत जल से भरे 101 कलशों की पूजा-अर्चना की।
इसके बाद कलश यात्रा रवाना हुई। मंदिर पहुंचने के बाद कलश यात्रा का समापन हुआ तथा कलशों को मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया। पुजारी ने यह भी बताया कि कथा के दौरान रात्रि को अलबेली लोक कला मंडल वृंदावन द्वारा रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में मदन लाल पाराशर, हनुमान सैन, प्रभु नारायण शर्मा, लक्ष्मीनारायण माली, महेश सैनी, रामअवतार शर्मा, छोटू मीणा, गोपाल , गोपाल माली आदि मौजूद थे। (एस)
चारधाम यात्रा रामरथ से रवाना
रेलवे स्टेशन पर स्थित श्रीराम भरोसे आश्रम से चार धामयात्रा श्रीरामरथ की ओर से रामायण के अखण्ड पाठ के साथ रवाना हुई। यात्रा को सर्व समाज एकता मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम शर्मा एवं रामभरोसे ने पूजा-अर्चना करके रवाना किया। (नि.सं.)
Published on:
02 May 2018 11:43 am

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
