20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शब-ए-बरात पर रात भर चला इबादत का दोर, मस्जिदों एवं कब्रिस्तानों में जाकर दुनिया से रुख्सत हो चुके लोगों के लिए मांगी दुआएं

शहर के विभिन्न कब्रिस्तानों में रोशनी की गई। इस दौरान कब्रिस्तान कमेटियों ने इबादत करने वाले लोगों को शर्बत पिलाया।

2 min read
Google source verification
 शब-ए-बरात

टोंक चूड़ीगरान मोहल्ले स्थित गुल्लू बाबा की दरगाह में दुआ करते लोग।

टोंक. मुबारक रात शब-ए-बरात जिले में मंगलवार को मनाई गई। रात भर लोग इबादत कर दुआएं मांगते रहे। घरों में पकवान आदि बनाकर गरीबों में बांटे गए। लोग दिन व रात को कब्रिस्तान पहुंचे और दुनिया से रुख्सत हो चुके लोगों के लिए दुआएं मांगी।

शहर में कब्रिस्तान मौलाना साहब, दरगाह मामू-भांजा, रंजके वाले बाबा, मोतीबाग, छोटा तकिया, बड़ा तकिया, बारूदखाना, पुलिस लाइन, दरगाह गुलाब शाह बाबा व दरगाह नौ गजे बाबा आदि स्थानों पर रात भर लोगों का हुजूम रहा।


पिलाया शर्बत
शहर के विभिन्न कब्रिस्तानों में रोशनी की गई। इस दौरान कब्रिस्तान कमेटियों ने इबादत करने वाले लोगों को शर्बत पिलाया। शहर में जगह-जगह छबील लगाई गई। कई कमेटियों ने तो चाय व नाश्ता भी वितरित किया।

शब-ए-बारात मनाई
देवली. शहर में मंगलवार को शब-ए-बारात का पर्व मनाया गया। समाज के मोहम्मद हारुन व मोहसीन कुरैशी ने बताया कि लोगों ने कब्रिस्तान में फातेहा पढ़ी। वहीं यहां पर उन्होंने साफ-सफाई भी की। इस मौके पर शाही इमाम नज्मे इफ्तिखार ने कहा कि शब-ए-बारात की रात पढ़ी की गई फातेहा से मनुष्य की सभी मुराद पूरी होती है। इस दौरान खीर आदि पकवान बनाकर निर्धन व दिव्यांगों में वितरण किया गया। साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।

दुआएं मांगी
उनियारा. क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शब ए रात का पर्व मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान में जाकर पूर्वजों की कब्रों पर इबादत की तथा परिवार की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। इधर मस्जिदों पर विद्युत सजावट की गई। रात को मस्जिदों एवं कब्रिस्तानों में जाकर इबादत की।

मुकाबला आज, कई देशों से आएंगे कारी

टोंक. अंतरराष्ट्रीय कुरआन किरअत मुजाहिरा बुधवार शाम ताल कटोरा के पास अरब साहब के बाग में होगा। कार्यक्रम के सह संयोजक कारी सखावत अफजल ने बताया कि राजस्थान मुस्लिम सोसायटी, मदरसा आलिया फुरकानिया और अंजुमन सौतुल कुरआन जयपुर की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। काजी सैयद इमादुद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम में देश के राजस्थान, तमिलनाडू, लखनऊ, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, आंध्र्रप्रदेश, समेत कई देशों के कारी हिस्सा लेंगे।

इसमें गत 21 व 22 अप्रेल को हुए कुरआन किरअत मुकाबले के विजेता कारियों को सम्मानित किया जाएगा। ताल कटोरा कमेटी की ओर से कारियों व हाफिजों की दस्तारबंदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मिस्र के शेख मोहम्मद अहमद वहाब, ईरान के कारी डॉ. जाफर फरदी, कारी यासीन, लखनऊ के कारी रियाज, देवबंद के कारी जुबेर, मुम्बई के सलमान फलाही, मेरठ के तैयब जमाल, इनायतर्रुमान, इलाहबाद के रहमतउल्लाह, जयपुर के हिदायत उल्लाह तथा उत्तर प्रदेश ेक महताब शिरकत करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग