
मालपुरा में मजदूर दिवस पर खुले आसमान के नीचे तेज गर्मी के बावूजद कार्य करते श्रमिक।
मालपुरा. विश्व मजदूर दिवस पर जहां देश व प्रदेश में मजदूरों को अवकाश प्रदान किया जाता है। वहीं कृषि उपज मण्डी मालपुरा में मजदूरों के लिए लाखों रुपए की लागत से निर्मित छायादार टीनशेड व लेबर रूम का उद्घाटन होने के बाद भी मजदूरों को चिलचिलाती धूप में कार्य करना पड़ रहा है।
वहीं मजदूरों को क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर किसानों के चना व सरसों की खरीद करने से मजदूरों को कार्य करना पड़ा। विश्व मजदूर दिवस पर श्रम विभाग की ओर से अवकाश घोषित किया गया है। इसके अन्तर्गत मजदूरों को सवेतनिक अवकाश प्रदान किया जाता है, लेकिन कृषि उपज मण्डी में साप्ताहिक अवकाश रविवार को होने के चलते मंगलवार को मजदूरों को अवकाश नहीं दिया गया।
इससे मजदूर दिवस पर भी मजदूरों को चिलचिलाती धूप में मजदूरी का कार्य करना पड़ रहा है। मजदूरों को छाया में माल की तुलाई का कार्य करने के लिए कृषि उपज मण्डी परिसर में लगभग 75 लाख रुपए की लागत से एक छायादार टीनशेड का निर्माण कराया गया है। वहीं वर्ष 2012-13 में 13 लाख रुपए की लागत से मजदूरों के आराम करने के लिए लेबर रूम का निर्माण कराया गया,
लेकिन दोनों ही स्थल उद्घाटन होने के बावजूद आज भी मजदूरों के लिए अनुपयोगी साबित हो रहे हैं तथा मजदूरों को चिलचिलाती धूप में मजदूरी का कार्य करना पड़ रहा है। मजदूरों से मजूदर दिवस के बारे में वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि हमें मजदूर दिवस का पता ही नहीं है।
मण्डी में अवकाश नहीं होने से कार्य स्थल पर कार्य करने के लिए आए हैं। छायादार टीनशेड मेें क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद करने से उनका माल एकत्रित किया जा रहा है। वहीं व्यापारी अपना माल दुकान के बाहर ही ढेर कराते हैं। इससे उन्हें तेज धूप में मजदूरी का कार्य करना पड़ता है।
श्रमिकों का किया सम्मान
मालपुरा. कृषि उपज मण्डी समिति में मंगलवार को विश्व मजदूर दिवस पर संजीवनी के्रडिट सोसायटी की ओर से श्रमिकों का सम्मान तथा नि:शुल्क बीमा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि राज्य सरकार के श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है।
श्रमिकों को श्रमिक कार्ड बनाकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि बी. एल. इण्डस्ट्रीज कॉरपोरेशन के विशाल शर्मा, पल्लेदार युनियन संघ के अध्यक्ष बदरीलाल गुर्जर, संजीवनी के्रडिट सोसायटी के विष्णु कुमार ने श्रमिक दिवस पर सभी मजदूरों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सभी श्रमिकों का पचास-पचास हजार रुपए का नि:शुल्क बीमा किया गया।
Published on:
02 May 2018 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
