
पुलिस थाना प्रभारी महावीरप्रसाद शर्मा को महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
जयपुर में राजस्थान पुलिस एकेडमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी महावीरप्रसाद शर्मा को लापता फ्रांस की युवती को ढंूढने पर महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 12 मई को पुष्कर पुलिस को एक फ्रांस दूतावास के जरिए सूचना मिली की मिस गइल चौटाउ नामक युवती एक मई को पुष्कर से निकली थी। पुष्कर के बाद उसका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।
इस विदेशी महिला की सूचना उसके परिजनों ने फ्रांस दूतावास को दिल्ली स्थित कार्यालय पर दी। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आश्वासन दिलाते हुए जल्द से जल्द विदेशी महिला को ढूंढने आश्वासन फ्रांस दूतावास को दिया।
पुष्कर के तत्कालीन थाना प्रभारी महावीरप्रसाद शर्मा मय जाप्ते के साथ उसकी तलाश शुरू की। जिसके दौरान 15 मई को अलवर जिले के चोपान की गांव में ढूंढ निकाला।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बनाए रखने के लिए फ्रांस दूतावास ने राजस्थान पुलिस का आभार व्यक्त किया।
जयपुर में राजस्थान पुलिस एकेडमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में थानाधिकारी महावीरप्रसाद शर्मा एवं कांस्टेबल सुनील पारीक को सम्मानित किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में बिट्टू रही प्रथम
निवाई. स्थानीय सेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सेमीनार का आयोजन किया गया।
इसकी महाविद्यालय के निदेशक डॉ. रूपसिंह अधाणा की ओर से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान राष्ट्रहित में बालिका शिक्षा का योगदान विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओ ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ रुपसिंह अधाणा ने कहा कि बालिकाओ को उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेना चाहिए।
प्राचार्य डॉ रीना सक्सैना ने भी विचार रखे।निदेशक अधाणा ने निबन्ध में प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बिट्टू जांगिड़ ने प्रथम स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा करिश्मा वर्मा ने द्वितीय एवं बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कृष्णा कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान उपप्राचार्य राकेश कुमार सालोदिया, रूपसिंह पोसवाल, हरिराम अधाणा, शंकुतला कंवरिया आदि मौजूद थे। राहोली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को प्रधानाचार्य एवं शिक्षक नियुक्त किया गया।
शिक्षक प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानाचार्य मानाराम जाखड़ ने छात्रा टीना सांवरिया को प्रधानाचार्य एवं छात्रा पूजा सैनी को अध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया।
Published on:
12 Oct 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
