
उनियारा के बोसरिया में लगे पोस्टर-बैनर।
पलाई (उनियारा). क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी के चलते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों जैसे ग्राम पंचायत बोसरिया, कचरावता में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला निवार्चन अधिकारी ने जिले में आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।
इसके तहत किसी भी सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थान पर चुनाव सम्बन्धित राजनीतिक दलों, सरकारी योजनाओं, जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन हो, के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर आदि को हटवाने के निर्देश दिए गए थे।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 5 दिन बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खम्भों एवं जगह-जगह पर होर्डिंग, बैनर एवं पोस्टर लगे हुए हैं।
जबकि उपखण्ड अधिकारी कैलाश चन्द गुर्जर ने आदर्र्श आचार संहिता के नियमों की पालना करने में कोताही बरतने पर सहायक निवार्चन अधिकारी ने पंचायत समिति विकास अधिकारी सहित चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के बावजूद भी ग्रामीण इलाकों में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है।
विकास अधिकारी पंचायत समिति को नोटिस मिलने के बाद भी गंभीर नहीं है तथा अभी भी ग्राम पंचायत बोसरिया, कचरावता व चतरपुरा में सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के पोस्टरों एवं होर्डिंगों को नहीं हटवाया गया।
आज भी बिजली के खम्भों, सरकारी सम्पति पर राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओ के पोस्टर व होर्डिंग लगे हुए हंै। जो आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
झिलाय के सरपंच का दिल्ली में हुआ सम्मान
झिलाय (निवाई). भारत सरकार व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से पोषण माह अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले सरकारी व गैर सरकारी संगठनों एवं संस्थाओं का दिल्ली में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव राकेश श्रीवास्तव, नीति आयोग वाइस चेयरमैन डॉ. राजीव कुमार, नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल ने जिले की निवाई की ग्राम पंचायत झिलाय के सरपंच भंवरलाल यादव को पंचायत को कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत बनाने एवं सितम्बर माह में आयोजित पोषण माह अभियान के अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने परप्रथम पोषण जागृत पंचायत अवार्ड के रूप में गोल्ड मैडल देकर
सम्मानित किया।
Published on:
12 Oct 2018 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
