19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल

ग्रामीण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल मूल विभाग के अलावा अन्य कार्य कराए जाने का विरोध पिछले तीन महीने से नहीं मिला वेतन टोंक. आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्य सचिव के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर गुरुवार से आंगनबाडी केन्द्र बन्द कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्री आदि के नाम दिए गए ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से महिला एवं बाल विकास विभाग के मूल

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

May 10, 2023

ग्रामीण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

ग्रामीण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

ग्रामीण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल

मूल विभाग के अलावा अन्य कार्य कराए जाने का विरोध

पिछले तीन महीने से नहीं मिला वेतन

टोंक. आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्य सचिव के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर गुरुवार से आंगनबाडी केन्द्र बन्द कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्री आदि के नाम दिए गए ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से महिला एवं बाल विकास विभाग के मूल कार्यों के अलावा अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।

पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिला। साथ ही अन्य कार्यों की अलग से कोई प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने से उनमें नाराजगी बनी हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मूल काम महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी योजनाओं का होता है।

कार्यकर्ता 3 से 6 साल तक के बच्चों को पढ़ाने, बच्चों को गर्म पोषाहार बना करके वितरित किए जाने सहित गर्भवती व धात्री महिलाओं का टीकाकरण सहित अन्य कई काम किए जाते हैं।

इनके बावजूद ग्राम पंचायत की तरफ से अन्य कार्य जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के क्षेत्र में नहीं आते जैसे पेंशन पालनहार, वृद्धावस्था, विकलांग व विधवा आदि का सर्वे सहित अन्य कार्य कराए जाते हैं। गत 5 तारीख को इस आशय का ज्ञापन भी दिया गया था।

इसके बावजूद अभी तक ग्राम पंचायत की ओर से अनावश्यक रूप से अन्य कार्यों के लिए दबाव डाला जाता है। ज्ञापन देने वालों में प्रकाशी, रामेश्वरी, नारायणी, मानसी, विमला ,भूली, आशा, रीना, इन्द्रा, रामजनाकी, शन्नो बानो, शकुन्तला, जमना, कमला आदि सहित अन्य आंगनबाडी कार्यकर्ता शामिल थी।

टीके1105सीबी. टोंक में बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपती आंगनबाडी कार्यकर्ता।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग