
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना : घंटों तक कतार में खड़े रहना मजबूरी, बुजुर्ग महिलाओं की बढ़ रही परेशानी
पीपलू. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ब्लॉक स्तरीय इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत छात्राओं व पात्र महिलाओं को दिए जा रहे नि:शुल्क मोबाइल वितरण शिविर में महिलाएं काफी संख्या में आने से अव्यवस्था बनी रहती है। गांवों से आने वाली कई बुजुर्ग महिलाओं को घंटों तक कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है।
शिविर में प्रतिदिन 150 से 200 मोबाइल वितरित हो पा रहे हैं, जबकि 400 से अधिक लाभार्थी तथा साथ में परिजन पहुंच रहे है, जिन्हें कतार में लगाने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ती है। महिलाओं का कहना है कि सुबह 9 बजे से दूर दराज से यहां पर मोबाइल लेने के लिए पहुंचती है, लेकिन शाम तक उनका नंबर नहीं आता। इससे उन्हें काफी परेशान और निराश होना पड़ता है।
ग्राम पंचायत वार हो वितरण व्यवस्था लाभार्थी महिलाओं, छात्राओं का कहना है कि मोबाइल जब सरकार को देना है तो ग्राम पंचायत स्तर पर ही वितरण की व्यवस्था होनी चाहिए। वहां पर अधिकारी-कर्मचारी भेज दिए जाएं ताकि बुजुर्ग महिलाओं को परेशानी नहीं होना पड़े।
जानकारी अनुसार 2 अगस्त शाम तक पीपलू ब्लॉक के 2600 लाभार्थियों को मोबाइल वितरण हो चुके हैं। यहां पर ग्राम पंचायत वार सिस्टम तैयार कर प्रतिदिन डेढ़ सौ लाभार्थियों को बुलाया जाता है, लेकिन इसके बावजूद प्रतिदिन 400 से 500 तक महिलाएं, छात्राएं यहां पहुंच रही है। ऐसे में यहां पर व्यवस्था संभालना पुलिस के लिए भी मशक्कत भरा होता है।
शिविर को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग की
इधर राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार हॉल में चल रहे मोबाइल वितरण शिविर को ही अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की मांग उपखंड अधिकारी से की है। छात्राओं ने उपखंड अधिकारी को बताया कि महाविद्यालय की कक्षाओं के संचालन के लिए यह हॉल आवंटित किया हुआ था, लेकिन 10 अगस्त से इसमें शिविर के आयोजन होने से उनकी नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है।
इस हॉल के अतिरिक्त विद्यालय के दो कमरें महाविद्यालय को मिले हुए है। जिसमें से एक कक्ष में प्राचार्य, स्टॉफ, लिपिक आदि एक ही स्थान पर बैठ रहे हैं। वहीं एक कमरें में बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षा संचालन करना संभव नहीं हो पा रहा है। छात्राओं ने उपखंड अधिकारी से इस शिविर को अन्यत्र शिफ्ट करने या फिर दोपहर के 1 बजे के बाद शुरु किए जाने की मांग की है। इस दौरान छात्रा ज्योति गुर्जर, कृष्णा सेन, निर्मला चौधरी, कविता गुर्जर, मनीषा खटीक, पूजा गुर्जर, मनीषा बलाई, विष्णु, खुशबू, अंजू, शिवानी खांडल, रूपल गुर्जर आदि शामिल रहे।
Published on:
03 Sept 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
