19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video; जीवन है अनमोल, नुक्कड़ नाटक से दी यातायात की जानकारी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
information-on-traffic-rules-under-national-road-safety-week

video; जीवन है अनमोल, नुक्कड़ नाटक से दी यातायात की जानकारी

टोंक. 30 वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को परिवहन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर स्थित निजी पेट्रोल पम्प पर नुक्कड़ नाटक एवं प्रोजेक्टर प्रजेन्टेशन के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों, सडक़ सुरक्षा एवं परिवहन व्यवस्था के लिए उपयोगी सुझाव दिए।

पुलिस उपाधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी ने कहा कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना एवं शराब पीकर गाड़ी चलाना स्वयं एवं दूसरे के जीवन को खतरे में डालना है। उन्होंने कहा कि आमजन को सडक़ दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करने के प्रयास करने चाहिए।


जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों की जानकारी एवं सडक दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों के बारे में बताना है। उन्होंने धीमी गति से वाहन चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने एवं ओवरटेक करते समय सावधानी बरतने पर जोर दिया।


लोक कला जन जाग्रति संस्थान द्वारा सडक़ सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बरोनी थानाप्रभारी रामकृष्ण चौधरी, यातायात प्रभारी रतनलाल चौधरी, ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के असलम खान, यातायात सलाहकार, पेट्रोल पम्पकर्मी एवं डी.टी.ओ स्टॉफ तथा वाहन चालक आदि उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग