17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य एवं मुनि का दीक्षा दिवस मनाया गया

टोंक. अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ की ओर से जयगच्छाधिपति बारहवें पट्टधर आचार्य प्रवर पाŸवचंद्र का 61 वां तथा एसएस जैन समणी मार्ग के प्रारंभकर्ता डॉ. पदमचंद्र का 34 वां दीक्षा दिवस तप त्याग पूर्वक मनाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jun 26, 2021

आचार्य एवं मुनि का दीक्षा दिवस मनाया गया

आचार्य एवं मुनि का दीक्षा दिवस मनाया गया

आचार्य एवं मुनि का दीक्षा दिवस मनाया गया
टोंक. अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ की ओर से जयगच्छाधिपति बारहवें पट्टधर आचार्य प्रवर पाŸवचंद्र का 61 वां तथा एसएस जैन समणी मार्ग के प्रारंभकर्ता डॉ. पदमचंद्र का 34 वां दीक्षा दिवस तप त्याग पूर्वक मनाया गया।


समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से घर बैठकर एकास उपवास का आयोजन रखा। इसमें टोंक सहित देश-भर के 350 से भी अधिक तपस्वियों ने एकासन, आयंबिल और उपवास की तपस्या की। प्रकाशबाई, पारसमल, प्रदीपकुमार, मल्लिकुमार, लाभचंद, नरेंद्र एवं डागा परिवार के सहयोग से तपस्वियों के नामों में से 95 को लक्की ड्रा द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से प्रभावना दी।


इधर, समणी प्रमुखा श्रीनिधि एवं समणी निर्देशिका श्रुतिनिधि के दिशा निर्देशन में गुरु पाŸव पदम मुक्तावली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें टोंक सहित देश भर के करीब 130 गुरु भक्तों ने गुरु भगवंतों को मुक्तक द्वारा अभिव्यक्ति की। दोपहर में सामूहिक रूप से महाचमत्कारिक जयमल जाप का आयोजन भी किया गया।


गणिनी आर्यिका का मंगल प्रवेश आज
मालपुरा. आर्यिका विशुद्धमति का संसघ मंगल प्रवेश रविवार को सुबह 7.30 बजे होगा। चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष ताराचन्द ने बताया कि आर्यिका विशुद्धमति संसघ दूदू रोड पर मंगल प्रवेश होगा। जहां से कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना के साथ गांधी पार्क स्थित श्री पाŸवनाथ जैन मन्दिर लाया जाएगा। तोरणद्वार बनाकर संघ की अगवानी होगी।

मुनि ने किया मंगल विहार
पारली. मुनि कंचन सागर ने शनिवार को पारली से दूदू कस्बे की ओर मंगल विहार किया। जैन समाज पारली के प्रवक्ता पवन जैन ने बताया कि मुनि ने जैन धर्मावलम्बियों को प्रवचनों व उपदेशों से सराबोर कर सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।