
बाइक से गिरकर आठ माह की गर्भवती व डेढ़ साल का बच्चा घायल
टोंक. जयपुर कोटा मार्ग पर सोनवा टोल प्लाजा के पास मंगलवार को मोटर साइकिल से गिरने पर आठ माह की गर्भवती महिला व डेढ़ साल का बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को मेहंदवास पुलिस थाने की गाड़ी से सआदत अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों का उपचार शुरू किया।
सदर थाना क्षेत्र के ग्राम ङ्क्षसधोला निवासी महावीर बैरवा ने बताया कि वो अपने ससुराल सेतिवास देवली से पत्नी लाली डेढ़ साल के पुत्र रितिक के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान जयपुर कोटा मार्ग पर स्थित सोनवा टोल प्लाजा के पास किसी कारणवश पिछे बैठी पत्नी लाली व पुत्र चलती बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गए।
महावीर ने बताया कि उसी दौरान उधर से गुजर रही मेहंदवास थाने की गाड़ी ने घायलों को देख तुरंत सआदत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया। पत्नी व पुत्र के घायल होने पर अस्पताल में बदहवास महावीर को लोगों ने संभाल ढ़ांढस बधा उपचार में सहायता की।
घायल लाली के आठ माह का गर्भ होने के कारण चिकित्सकों ने पेट में बच्चें की कुशलता के लिए सोनोग्राफी करवाई, जिसकी रिपोर्ट में बच्चें को कोई हानि नहीं होना पाया है। पुलिस की सूचना पर महावीर के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
हाइवे पर पलटी पिकअप
निवाई. जयपुर-कोटा राजमार्ग पर गाय आ जाने से एक पिकअप गाड़ी पलट गई और चालक बाल बाल बच गया। बरोनी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि मंगलवार दोपहर टोंक से जयपुर की ओर परचून सामान लेकर जा रही पिकअप के सामने बरोनी थाने के समीप अचानक एक गाय दौडक़र आ गई, जिस पर चालक ने ब्रेक लगाए तो गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई।
घटना के बाद पुलिस कर्मी दौडकर मौके पर पहुंचें और पिकअप चालक को संभाला। पिकअप चालक के मामूली खरोंचे आई है। क्रेन मंगवाकर पिकअप गाड़ी को हाइवे से हटवा दिया गया।
Published on:
05 Jan 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
