16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाचार: दस बुराइयों का सत्य और न्याय के बाण से वध करेंगे स्कूल के विद्यार्थी

नवाचार: दस बुराइयों का सत्य और न्याय के बाण से वध करेंगे स्कूल के विद्यार्थी आवां. कस्बे में विजय दशमी के अवसर पर भगवान श्रीराम ही नहीं, स्कूल के विद्यार्थी भी शिक्षा, सत्य, चरित्र और न्याय के तीर से बुराइयों का दहन करेंगे। आंवा सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज यह नवाचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार जो रावण बनवाया गया है, उसके अलग-अलग 10 सिर बुराइयों के प्रतीक स्वरूप है। हर सिर पर एक बुराई या कुप्रथा अंकित है। इनमें अहंकार, अन्याय, इर्ष्या, झूठ, अन्याय, छुआछूत, बाल विवाह, दहेज, मृत्यु भोज, भ्र

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Oct 04, 2022

नवाचार: दस बुराइयों का सत्य और न्याय के बाण से वध करेंगे स्कूल के विद्यार्थी

नवाचार: दस बुराइयों का सत्य और न्याय के बाण से वध करेंगे स्कूल के विद्यार्थी

नवाचार: दस बुराइयों का सत्य और न्याय के बाण से वध करेंगे स्कूल के विद्यार्थी
आवां. कस्बे में विजय दशमी के अवसर पर भगवान श्रीराम ही नहीं, स्कूल के विद्यार्थी भी शिक्षा, सत्य, चरित्र और न्याय के तीर से बुराइयों का दहन करेंगे। आंवा सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज यह नवाचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार जो रावण बनवाया गया है, उसके अलग-अलग 10 सिर बुराइयों के प्रतीक स्वरूप है। हर सिर पर एक बुराई या कुप्रथा अंकित है। इनमें अहंकार, अन्याय, इर्ष्या, झूठ, अन्याय, छुआछूत, बाल विवाह, दहेज, मृत्यु भोज, भ्रूण हत्या, ***** भेद जैसी बुराइयों का रावण के साथ दहन करेंगे।

अच्छाइयों को अपनाने की पहलभारद्वाज ने बताया कि यह नई शुरुआत बच्चों को बुराइयों से दूर रखने और अच्छाइयों को अपनाने के लिए की जा रही है। खास बात यह है कि इस रावण पर सिर्फ श्रीराम ही नहीं स्कूल के सभी विद्यार्थी भी तीर चलाएंगे और बाद में रावण का भगवान श्रीराम के हाथों दहन होगा। सभी स्कूल विद्यार्थियों के लिए धनुष और बाण पंचायत की तरफ़ से उपलब्ध कराए जाएंगे। भगवान श्री राम जिस तीर से रावण का वध करेंगे। उस पर शिक्षा, सत्य, न्याय, चरित्र और विजय अंकित है।

खिलाडि़यों का करेंगे सम्मानरावण दहन से पूर्व गाँव में भगवान राम,लक्ष्मण और हनुमान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें ग्रामीण ओलम्पिक में ब्लॉक स्तर पर क्रिकेट की प्रतियोगिता जीतने वाले सभी खिलाड़ी नरेंद्र सिंह नरुका, दीपक प्रजापति, प्रेम शंकर माहुर, रामेश्वर चंदेल, मनीष वर्मा, दिनेश मीणा, अमिताभ कर्मावत, इंसाफ़ अली, मोहम्मद वसीम, गोविंद सिंह भील, शाहरुख़ खान, शम्भू कर्मावत, विक्रम कर्मावत और टीम के प्रेरक पवन भारद्वाज भी शामिल रहेंगे। ये खिलाड़ी भी रावण पर तीर चलाकर विजय उत्सव मनाएंगे। सभी खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत आवां द्वारा सम्मानित किया जाएगा।