19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायपास निकालने के लिए पालिकाध्यक्ष व एसडीओं ने किया निरीक्षण

मालपुरा से टोडारायसिंह जाने वाले मार्ग से घाटी रोड तक निकाले जाने वाले बायपास रोड को लेकर पालिकाध्यक्ष व एसडीओं ने निरीक्षण किया ।

less than 1 minute read
Google source verification
बायपास निकालने के लिए पालिकाध्यक्ष व एसडीओं ने किया निरीक्षण

बायपास निकालने के लिए पालिकाध्यक्ष व एसडीओं ने किया निरीक्षण

मालपुरा. मालपुरा से टोडारायसिंह जाने वाले मार्ग से घाटी रोड तक निकाले जाने वाले बायपास रोड को लेकर गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा, तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी, पालिकाध्यक्ष आशा नामा, अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी, कनिष्ठ अभियंता चंद्रप्रकाश चौधरी व थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह शेखावत ने टोडारायसिंह रोड से रेलवे ट्रेक होकर घाटी रोड तक जा रहे कच्चे मार्ग का निरीक्षण किया।


जिला कलक्टर के निर्देशानुसार टोडारायसिंह रोड से घाटी रोड तक बायपास निकाले जाने एवं समय-समय पर निकाले जाने वाले जुलूस व आने वाली पदयात्राओं को लेकर दिए गए निर्देशों पर मालपुरा प्रशासन द्वारा दोनों ही समुदायों की आपसी सहमति से प्रस्तावों के अनुसार टोडारायसिंह रोड से घाटी रोड तक बायपास निकाले जाने वाले मार्ग का निरीक्षण कर नगरपालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि यह मार्ग जयपुर-भीलवाडा स्टेट हाइवे में भी बायपास स्वीकृत है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग की भूमि अवाप्ति की कार्यवाही के चलते विचाराधीन है।

सार्वजनिक तालाब से पानी दोहन पर नागरिकों में रोष
मालपुरा. उपखण्ड के कलमण्डा ग्राम पंचायत के श्रीगोपालपुरा गांव में बुधवार रात गांव के ही लोगों द्वारा सार्वजनिक तालाब पर इंजन लगाकर सिंचाई के लिए पानी का अवैध दोहन करने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। गांव के नागरिकों ने बताया कि सार्वजनिक तालाब के पानी से गांव के पशु व अन्य कार्यों में सालभर उपयोग किया जाता है, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों द्वारा रात के समय तालाब पर इंजन लगाकर अवैध रूप से फसलों को पानी पिलाया जा रहा है, जिसकी जानकारी तहसीलदार अनिल चौधरी को दिए जाने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।