
टोंक. अन्तर बटालियन (रेन्ज स्तरीय) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आरएएसी मैदान पर मंगलवार से शुरू हुई।
टोंक. अन्तर बटालियन (रेन्ज स्तरीय) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आरएएसी मैदान पर मंगलवार से शुरू हुई। ये प्रतियोगिता 11 मई तक चलेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने किया। इस दौरान कमाण्डेन्ट नवीं बटालियन हैदर अली जैदी व डिप्टी कमाण्डेन्ट पवन कुमार जैन मौजूद थे।
प्रतियोगिता में प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर , चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा जयपुर , छठी बटालियन आरएसी धौलपुर, आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली, 9वीं बटालियन आरएसी टोंक, 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर , 13वीं बटालियन जेल सुरक्षा चैनपुरा जयपुर तथा एमबीसी बटालियन खैरवाड़ा समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इसमें 444 खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले खिलाडिय़ों ने मार्च फास्ट किया।
प्रतियोगिता के दौरान राइफल फायरिंग में एमबीसी खैरवाड़ा विजेता तथा प्रथम बटालियन आरएसी उप विजेता, पिस्टल रिवॉल्वर में चतुर्थ बटालियन आरएसी विजेता तथा एमबीसी बटालियन उप विजेता, कार्बाइन एमपी-5 में प्रथम बटालियन विजेता तथा 9 नवीं बटालियन आरएसी उप विजेता, क्रॉंस कन्ट्री रेस में नवीं बटालियन आरएसी प्रथम तथा 13वीं आरएसी द्वितीय रही। फुटबॉल तथा हॉकी के क्वार्टर फाइनल मैच में 9वीं बटालियन आरएसी, चतुर्थ आरएसी व 10वीं बटालियन आरएसी विजेता रही।
कन्हैया पद दंगल 10 मई को
अलीगढ़. क्षेत्र के बामनिया गांव में भारतीय युवा शक्ति पार्टी की ओर से 10 मई को कन्हैया पद दंगल एवं गोठागायन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पाली मीठालाल जैन होंगे। अध्यक्षता मुरलीराम गुर्जर करेंगे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सीमा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रूपसिंह डोई, उपखण्ड अधिकारी कैलाशचन्द गुर्जर होंगें। यह जानकारी रामसिंह खटाना बामनियां ने दी।
प्रतियोगिता 13 से
टोंक. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 13 व 14 मईको जिला खेल स्टेडियम में होगी। सचिव कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग की होगी। इसमें विजेता उदयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
पदभार ग्रहण कराया
लाम्बाहरिसिंह. उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक गजेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के चतरपुरा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर एपीओ चल रहे अध्यापक निलेश झाझडिय़ा को हिदायत देकर वापस पदभार ग्रहण कराया। अधिकारी ने बताया कि एपीओ हुए अध्यापक निलेश को आगे से लगातार अवकाश पर नहीं रहने की हिदायत देकर वापस विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराया है
। गौरतलब है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत अध्यापक निलेश गत शैक्षणिक सत्र में लगातार मेडिकल अवकाश पर रहने से विद्यार्थियों का शिक्षक कार्य बाधित पड़ा था। इससे नाराज होकर गत दस अप्रेल को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने विद्यालय के तालाबंदी कर अध्यापक निलेश को एपीओ करने की मांग की थी।
Published on:
09 May 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
