
खेलकूद प्रतियोगिता : उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल व खेल भावना का प्रदर्शन किया
देवली. केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय अंतर सदन खेलकूद गतिविधियों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर शानदार खेल व खेल भावना का प्रदर्शन किया। सीसीए प्रभारी बी एल जांगिड ने बताया कि कक्षा 6 से 8 के जूनियर ग्रुप और 9 से12 के सीनियर ग्रुप में कुल चार सदनों शिवाजी, टैगोर, अशोका व रमन के छात्र व छात्राओं से बनी टीमों ने कबड्डी में अपनी क्षमताओं का भरपूर प्रदर्शन किया।
शारीरिक शिक्षक संजय ङ्क्षसह व खेल प्रशिक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि जूनियर ग्रुप (बालिका) में टैगोर सदन ने प्रथम व रमन सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग (बालिका) में शिवाजी सदन ने प्रथम, टैगोर सदन ने द्वितीय तथा रमन सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर ग्रुप (बालक वर्ग) में रमन सदन ने प्रथम तथा टैगोर सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर (बालक वर्ग ) में टैगोर सदन ने प्रथम, शिवाजी सदन ने द्वितीय तथा रमन सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का आयोजन किया
मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में विभागीय निर्देशानुसार नो बेग डे के तहत निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। निबंध में ऋषभ दाधीच, कविता में वंशिका ङ्क्षसह, भाषण में सृष्टि शर्मा पोस्टर प्रतियोगिता में नोशीन, जूनियर ग्रुप में अभिनव प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत मे कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया।
विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया
दूनी. राउमा विद्यालय में शनिवार नो बैग डे के अवसर पर थीम मैं भी वैज्ञानिक हूं कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान विषयाध्यापक अतुल भारद्वाज ने बताया कि चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम विक्रम मेहरा, कुमकुम सैनी, द्वितीय निखिल धोबी, रानी बैरवा व तृतीय दीपक चोबदार, मीनाक्षी बैरवा व रोहित मधुकर रहे। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वर्ग में प्रथम प्रियांशु सोनी, द्वितीय खुशबू सैनी, तृतीय निकिता चौधरी व करीना प्रजापत, कक्षा 6 से 8 वर्ग में प्रथम हर्षा मेहरा, द्वितीय खुशबू सैनी, तृतीय राधिका वाल्मीकि, परिधि जैन व पायल वर्मा रही।
इंग्लिश स्पीच में प्रथम कनिका शर्मा व अग्रज उपाध्याय, ङ्क्षहदी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम हेमा सैनी व द्वितीय खुशबू सैनी, विज्ञान प्रयोग में कक्षा 10वीं के छात्र कुलदीप प्रजापत ने प्रथम एवं दीपांशु राव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल-खेल में सीखो थीम पर अलग-अलग समूहों में विभाजित कर गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान को जानने का अवसर दिया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता, राजेश कुम्हार, सुरेंद्रङ्क्षसह नरूका, महावीर बडगुजर आदि थे।
Published on:
24 Jul 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
