18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

विद्यार्थियों से अंग्रेजी में किया संवाद , शैक्षणिक व्यवस्था का किया निरीक्षण

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शैक्षणिक व्यवस्था व कोरोना गाइडलाइन की पालना की जांच की। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से अंग्रेजी में संवाद किया।

Google source verification

पीपलू. महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का टोंक के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा ने पहुंचकर शैक्षणिक व्यवस्था व कोरोना गाइडलाइन की पालना की जांच की। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों से अंग्रेजी में संवाद किया।

कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं से अंग्रेजी में प्रश्न पूछे तथा मार्गदर्शन किया। एडीएम ने विद्यालय परिसर का अवलोकन करने के बाद संस्था प्रधान से विद्यालय संचालन संबंधी आवश्यक रिपोर्ट ली। एडीएम ने कक्षा-कक्षों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से शिक्षकों द्वारा करवाए जा रहे अध्ययन को लेकर फीडबैक लिया और उन्हें अंग्रेजी विषय से जुड़े सवाल पूछे। इस दौरान विद्यार्थी अंग्रेजी में जवाब देने में झिझकते नजर आए तो एडीएम ने विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह बिना किसी झिझक के जवाब दें। एडीएम ने शाला स्टॉफ को मार्गदर्शन दिया कि वे ऐसा वातावरण तैयार करें कि विद्यार्थी अधिक से अधिक अभ्यास करते हुए फरार्टेदार अंग्रेजी बोल सकें।

एडीएम ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या, उपलब्ध स्टॉफ, काशीपुरा मार्ग पर गोशाला के समीप विद्यालय के नवीन भवन के चल रहे निर्माण कार्य आदि की जानकारी भी प्राप्त की। साथ ही 15 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। इस मौके शिक्षा विभाग से रमेश ङ्क्षसह, प्रधानाचार्य मधु सक्सेना सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

टोंक. अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर एवं स्पोकन इंग्लिश की कुशलता के स्तर को परखा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अंग्रेजी में बात कर उनके अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल की जांच की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई के प्राचार्य कुंभाराम चौधरी को निर्देश दिए कि विद्यालय में स्पोकन इंग्लिश पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यार्थियों को अंग्रेजी पढऩे व लिखने के साथ बोलने के लिए प्रेरित किया जाए। इससे उनमें इंग्लिश बोलने का आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा एवं एडीपीसी रमेश ङ्क्षसह भी मौजूद थे।