
डिग्गी कल्याण महाराज को दिया न्योता, लक्की मेले की तैयारियां जोरों पर
मालपुरा. जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी कल्याण महाराज के सावन मास में आने वाली पदयात्रा एवं 3 से 7 अगस्त तक भरने वाले लक्की मेले को लेकर उपखंड प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी। आसपास के गांवों से पदयात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। डिग्गी कल्याण महाराज के सावन मास में आने वाली पदयात्राओं के दौरान रविवार को उपखंड के रिडल्यिा बुजुर्ग एवं ङ्क्षहडोला ग्राम से पदयात्रा डिग्गी कल्याण महाराज के पहुंची।
जहा श्रद्धालुओं ने पदयात्रा के प्रतीक ध्वज को मंदिर पर चढ़ाया तथा कल्याण महाराज के दर्शन कर पुण्य कमाया। वहीं दूसरी ओर 3 से 7 अगस्त तक भरने वाले लक्की मेले को लेकर मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर में प्रवेश एवं निकासी द्वार की मरम्मत का कार्य एवं साफ सफाई सीसीटीवी कैमरे विद्युत इत्यादि का काम शुरू कर दिया। मंदिर ट्रस्ट मंत्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि लक्की की मेले के दौरान आने वाले पद यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में प्रवेश एवं निकासी का अलग-अलग मार्ग निर्धारित है। जिनकी मरम्मत साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है ।
मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारियां बांटी जाकर कार्य किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से डिग्गी आने वाले सभी मार्गों पर रोड के किनारों की साफ-सफाई विलायती बबूलोंं को हटाने का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शुरू किया गया है ।
कल्याण महाराज को दिया न्योता
मालपुरा. श्रीजी भंडारा परिवार की ओर से शनिवार को डिग्गी लक्की पदयात्रा के पदयात्रियों के लिए लगाए जाने वाले तीन दिवसीय भंडारे का निमंत्रण पत्र सौंपकर जी डिग्गी कल्याण महाराज एवं जयङ्क्षसहपुर स्थित हणुति हनुमान महाराज से भंडारे के आयोजन में रिद्धि सिद्धि एवं सफल आयोजन का लिया आशीर्वाद । डिग्गी कल्याण महाराज के 3 से 7 अगस्त तक जयपुर से आने वाली लक्की पदयात्रा के पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क भंडारा लगाए जाने को लेकर डिग्गी कल्याण महाराज एवं जयङ्क्षसहपुरा स्थित हणुति हनुमान महाराज के पूजा अर्चना कर निमंत्रण दिया गया।
समिति के पुखराज सोनी ने बताया कि श्रीजी परिवार की ओर से 14 वें भंडारे का आयोजन 4 से 6 अगस्त तक जयपुर रोड स्थित बजरी टोल नाके पर लगाया जाएगा। इसमें पदयात्रियों को सुबह 8 बजे से रात 8.30 बजे तक नि:शुल्क भोजन प्रसादी उपलब्ध कराई जाएगी । निमंत्रण के दौरान चन्द्र प्रकाश जैन, अशोक जैन, बबलू कापडी, पालिकाध्यक्ष आशा नामा, संजय ढीबरू, अनिल कुमार, अभिषेक सोगाणी सहित मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
Published on:
25 Jul 2022 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
