18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: सवा मण दूध के साथ पंचामृत अभिषेक कर जगत गुरू शंकराचार्य निरंजनदेव तीर्थ की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
jagat-guru-shankaracharya-s-idol-of-life

video: सवा मण दूध के साथ पंचामृत अभिषेक कर जगत गुरू शंकराचार्य निरंजनदेव तीर्थ की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की

टोडारायसिंह. कस्बे में बीसलपुर रोड स्थित सर्किल पर रविवार को जगत गुरू शंकराचार्य निरंजनदेव तीर्थ की मूर्ति के अनावरण को लेकर कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम के तहत माणक चौक से बैण्डबाजे के साथ कलश यात्रा रवाना हुई। रंग बिरंगे परिधान में सजी महिलाएं सिर पर कलश धरे चल रही थी।

ध्वज पताका के साथ घटयात्रा मुख्य बाजार से एसबीआई बैंक होते हुए शाहपुरा बालाजी, महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल होते हुए बीसलपुर रोड तिराहे स्थित नवनिर्मित जगत गुरू शंकराचार्य सर्किल पहुंची।

जहां विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन व जगत गुरू शंकराचार्य के पौत्र आचार्य अश्विनी कुमार दवे ने वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ शंकराचार्य की मूर्ति का 201 कलशो से जलाभिषेक व करीब सवा मण दूध के साथ पंचामृत अभिषेक कर प्राण-प्रतिष्ठा की।

विधायक चौधरी ने कहा जगत गुरू शंकराचार्य का नाम न केवल टोडारायसिंह बल्कि पूरे भारत वर्ष तथा संसार में नैतिक कार्यो के लिए जाना जाता है। उक्त सर्किल पर स्थापित प्रतिमा प्रत्येक मानव जाति के लिए पथ प्रदर्शक रहेगी। पालिका संतकुमार जैन ने बताया कि शंकराचार्य का बचपन टोडारायसिंह में व्यथित हुआ।

उन्होंने बताया वे संस्कृत के महान ज्ञाता होने के साथ महाराजा कॉलेज के प्राचार्य पद पर भी रहे तथा बाद जगन्नाथ पुरी पीठ के जगत गुरू शंकराचार्य पद को निरंजनदेव तीर्थ से भी सुशोभित किया। उन्होंने गो हत्या के विरोध में पहले आंदोलन की शुरूआत की।

उक्त सर्किल पर निरंजन देव तीर्थ की प्रतिमा स्थापित व प्राण प्रतिष्ठा के साथ जगत गुरू शंकराचार्य सर्किल के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम में वयोवृद्ध गिरीराज शर्मा, दिनेश शर्मा, अनिल शर्मा, करुनानिधी शर्मा, पार्षद सत्यनारायण सैनी, अनुराग शर्मा, प्रहलाद चांवला, रामनिवास सैनी, विष्णु स्वामी, रामप्रसाद शर्मा समेत अन्य कस्बेवासी मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग