17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन श्वेताम्बर दादाबाड़ी में प्रत्यक्ष दर्शन दिवस भजन संध्या में उमड़ा सैलाब,

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jain-shwetambar-dadabadi-hymns-in-evening-evening

जैन श्वेताम्बर दादाबाड़ी में प्रत्यक्ष दर्शन दिवस भजन संध्या में उमड़ा सैलाब,

मालपुरा. कस्बे में टोडारायसिंह रोड स्थित विश्व प्रसिद्ध दादा श्री जिन कुशलसूरी गुरुदेव की प्रत्यक्ष दर्शन स्थली जैन श्वेताम्बर दादाबाड़ी में प्रत्यक्ष दर्शन दिवस होली के पावन पर्व पर बुधवार से दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य करते हुए भजनों का आनन्द लिया।


भजन संध्या की शुरुआत हरियाणा के सतपाल सिंह ने ‘दादा आओं ना आओं ना दादा, हमने अपना नियम निभाया मालपुरा आने का दादा तेरा क्या फर्ज नही भक्तों के घर आने का भजन प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को थिरकने को मजबूर कर दिया।

कोलकाता के विजय सोनी ने शंख बजे शहनाई रे मैया ओ वरदायिनी, आ लौटकर आजा मेरे दादा तुजे तेरे दास बुलाते है, तन मन से करते है हम तेरा गुणगान, मेरे सिर पर रख दो दादा अपने ये दोनों हाथ, प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

बालोतरा के वैभव बाघमार ने मेरे मन में पाŸवनाथ, भजन करले मस्त जवानी में बुढापा किसने देखा है, दादागुरु के मंदिर में ढोल चंग बाजे, दादा ने दरबार लगाया है आजा नचले, पर श्रोता सुबह तक भक्ति में जमे रहे।

कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ की ओर से मेला लाभार्थी राजेन्द्र कुमार भंंसाली जोधपुर के परिवारजनों का तथा बैंगलुरु के मदनराज, पदमराज, पवनराज, सज्जनराज मेहता परिवार ने राजेन्द्र भंसाली, राजेश रितेश, ऋषि भंसाली परिवार का बहुमान किया।

गुरूवार सुबह दादाबाड़ी में शशीप्रभा श्रीजी व जयप्रभा श्रीजी के पावन निश्रा में भक्तामर पाठ, गुरु इकतीसा, पक्षाल पूजन, स्नात्तर पूजा तथा गुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जोधपुर, मुम्बई, कलकत्ता, बैंगलुरु, जयपुर, केकड़ी, अजमेर, अहमदाबाद, नागौर, ब्यावर सहित कई जगहो के श्रद्वालुओं ने भाग लिया।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष प्रकाश चन्द लोढा, संघ मंत्री ज्योति कुमार कोठारी, मोहन लाल डागा, महेश महमवाल,अनिल श्रीमाल सहित कई श्रद्धालु मौजूूद रहे।