29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: जल्द भरने वाला है बीसलपुर, भराव क्षमता के इतने नजदीक पहुंच चुका है पानी… अब तक सिर्फ छह बार छलका है बांध…

Bisalpur dam latest update: यह आंकड़ा जयपुर, टोंक, अजमेर और दौसा जिले के रहने वाले एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को खुश करने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jayant Sharma

Aug 28, 2024

Bisalpur Dam Big Update: बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है। बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, हांलाकि कल दोपहर के बाद से पानी की आवक कुछ कम जरूर हुई है। कल रात आठ बजे तक का गेज नापा जाए तो अब तक बांध में 314.21 आरएल मीटर तक जल स्तर हो चुका है। त्रिवेणी नदी का वेग फिलहाल 3.30 मीटर पर चल रहा है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। 27 अगस्त सवेरे छह बजे तक बांध का गेज 314.07 तक पहुंचा था और रात को आठ बजे ये 21 तक रिकॉर्ड किया गया है। यानी एक दिन में चौदह सेंटीमीटर पानी बांध में आया है। इस समय बांध का भराव स्तर कुल क्षमता का करीब 75 प्रतिशत है। यह आंकड़ा जयपुर, टोंक, अजमेर और दौसा जिले के रहने वाले एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को खुश करने वाला है।

आने वाले दिनों में यानी अगस्त के महीने में अब बांध के क्या हालात होने वाले हैं…..? बांध के कैचमेंट एरिया यानी भीलवाड़ा, अजमेर और आसपास के जिलों में फिलहाल तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। ऐसे में बांध में अब इस महीने पानी की ज्यादा आवक नहीं होने वाली है।

अगले महीने यानी सितबंर के पहले सप्ताह में लगभग पूरे प्रदेश में ही भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में अब बांध को पूरी तरह से भरने के लिए अगले महीने तक का इंतजार करने होगा। उल्लेखनीय है कि इस बार बांध में पिछले साल की तुलना में पानी की ज्यादा आवक हुई है। इस बार उम्मीद लगाई जा रही थी कि बांध के दरवाजे खोले जा सकते हैं और बांध ओवरफ्लो हो सकता है। हांलाकि ऐसा इस महीने मे होता दिखाई नहीं दे रहा है।

Story Loader