
रास्ते पर किए वर्षों पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी
निवाई. ग्राम पंचायत पलेई में तेजाजी की तलाई से गांव अलियाबाद जाने वाले आम रास्ते पर बुधवार को अभियान चलाकर पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में तहसीलदार प्रांजल कंवर के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमियों द्वारा विरोध करने पर समझा बुझाकर अतिक्रमण हटाया गया।
पटवारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत पलेई में तेजाजी की तलाई से गांव अलियाबाद जाने वाले आम रास्ते पर कई वर्षों सेे लोगों ने तारबंदी एवं डोल बनाकरअतिक्रमण कर रखा था, जिसकी लोगों द्वारा शिकायत करने पर तहसीलदार प्रांजल कंवर के नेतृत्व में दो जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
गोपालपुरा में चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया
नटवाड़ा. ग्राम पंचायत नटवाड़ा के गांव गोपालपुरा में चरागाह भूमि में हो रहे अतिक्रमण को ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा जेबीसी चलाकर हटवाया गया। नीता कंवर ने बताया कि गांव में हर आम रास्ते में अतिक्रमण हो रहा हैं। ग्रामीणो के द्वारा बार-बार जन सुनवाई एवं प्रशासनिक अधिकारियो से गांव की चरागाह भूमि पर प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई सीमाबंदी को तोडकऱ अतिक्रमण करने की शिकायत की गई, जिसके बाद जिला कलक्टर के आदेश पर ग्राम पंचायत प्रशासन ने हल्का पटवारी बुद्धीनारायण सैनी एवं ग्राम विकास अधिकारी किशन नट के सहयोग से चरागाह भूमि का अतिक्रमण हटवाया एवं नाडी का सीमाज्ञान किया गया। ग्राम पंचायत प्रशासन की टीम में पुण्यप्रताप करण, प्रहलाद जाट, वार्डपंच नरेन्द्र शर्मा, गणेश बलाई, भगवान जाट ने अतिक्रमण हटवाने में सहयोग किया।
Published on:
07 Oct 2020 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
