देवली. नगर निकाय में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना अन्तर्गत काम पाओ अभियान फेज-2 के दौरान एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन नगरपालिका सभा भवन में किया गया। रोजगार मेले की शुरुआत अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने करते हुए इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया।
इस दौरान उपस्थित समस्त श्रमिकों के जॉब कार्ड आवेदन, कार्य आवेदन एवं भुगतान सम्बन्धित कार्यों का कनिष्ठ तकनीकी सहायक गोविन्द गोपाल दाधीच से तत्काल समाधान करवाया। राजीव गांधी युवा मित्र आकाश कंछल एवं दीप्ति ङ्क्षसहल ने श्रमिकों को सम्बन्धित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता चन्द्रप्रकाश चौधरी, कपिल वर्मा ,एमआईएस मैनेजर आशु गर्ग, लेखा सहायक आरूषि सक्सेना, अभिषेक ङ्क्षसह, उपस्थित थे।
चांदली स्कूल को मिला जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी का पुरस्कार
देवली. ब्लॉक अंतर्गत राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय चांदली को स्टार प्रोजेक्ट के तहत जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी पुरस्कार मिला है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के निर्देशानुसार स्टार प्रोजेक्ट के तहत जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय समग्र शिक्षा टोंक की ओर से तय मापदंड पर विद्यालयों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया। इसमें एसडीएमसी के माध्यम से विद्यालय में करवाए गए जन सहयोग से विकास कार्यों, शैक्षिक नवाचारों और सह शैक्षिक गतिविधियों के सफल आयोजन के आधार पर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली का चयन हुआ।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद कोली, अतिरिक्त •िाला परियोजना समन्वयक रमेश ङ्क्षसह, एसीपी श्योप्रसाद मीणा, कार्यक्रम अधिकारी रत्तीराम गुर्जर ने जिला स्तरीय समारोह में यह सम्मान विद्यालय की और से एसडीएमसी अध्यक्ष प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी , सचिव रामप्रसाद प्रजापति और सदस्य भंवर लाल वैष्णव ने प्राप्त किया ।