30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

51 फीट लम्बे ध्वज को लेकर जयकारों के साथ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पदयात्री

प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों से पदयात्राएं डिग्गी पहुंच रही हैं। श्रीजी व कल्याणधणी के जयकारों के साथ पदयात्राएं श्रीजी के दरबार में पहुंच रही है

3 min read
Google source verification
kalyan-dhani-s-hilarious-start-of-hiking

मालपुरा केकड़ी से श्रीकल्याण मंडल के सदस्य ध्वज लेकर जाते हुए।

मालपुरा. सावन मास में श्रीजी के दर्शनों के लिए डिग्गी में पदयात्रियों के आने का क्रम लगातार चल रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों से पदयात्राएं डिग्गी पहुंच रही हैं। श्रीजी व कल्याणधणी के जयकारों के साथ पदयात्राएं श्रीजी के दरबार में पहुंच रही है तथा पदयात्री प्रतीक ध्वज चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे हैं।

सोमवार केकड़ी के श्रीकल्याण पदयात्रा मंडल के सदस्य 51 फीट लम्बा ध्वज लेकर सैकड़ों की संख्या में पदयात्री डिग्गी पहुंचे। जिले के कई गांवों से पदयात्री से श्रीजी के दर्शनों के लिए पहुंचे तथा श्रीजी के दरबार में अपनी हाजरी लगाई।

‘धर्म की जड़ सदा हरी रहती है’
निवाई. उप तहसील दत्तवास के बंशीपुरा गांव में रामदेवरा सहित कई स्थानों से आने वाले पदयात्रियों के लिए 2 महीने तक नि:शुल्क भोजन व प्रसादी की व्यवस्था की गई है। इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता प्रहलाद नारायण बैरवा, पूर्व विधायक कमल बैरवा एवं अध्यक्षता कर रहे देवनारायण मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश डोई ने फीता काटकर की। कांग्रेस नेता प्रहलादनारायण बैरवा ने कहा कि धर्म की जड़ हमेशा हरी रहती। श्रद्धालु रोशनलाल मीणा ने बताया कि 8 वर्षो से ग्रामीणों की ओर से पदयात्रियों के लिए भण्डारा संचालित किया जाता है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अलका बैरवा, जिला परिषद सदस्य मणिन्द्र लोदी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, सरपंच छोटूराम मीणा, रामअवतार मीणा, बाबूलाल मीणा, नानूराम मीणा, पूर्व सरपंच रतनलाल मीणा, रामअवतार, छोटू लाल, किशोरी लाल, यशोदा नंदन एवं रामफूल सहित श्रद्धालु मौजूद थे।
जगह-जगह स्वागत
देवली. ठगरिया कॉलोनी से बीसलपुर स्थित गौकणेश्वर शिव मन्दिर जाने वाली पदयात्रा सोमवार सुबह रवाना हुई। इस दौरान यात्रा में सैंकड़ो श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। प्रवक्ता महेन्द्र गुर्जर ने बताया कि पदयात्रा भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना कर रवाना हुई। इस दौरान भगवान शिव की मनमोहन झांकी सजाई गई। जो पदयात्रा के साथ चल रही थी। यात्रा में डीजे की धुन पर चल रहे भजनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। पीछे महिलाएं भगवान शिव के गीत गाती चल रही थी। शहर में पहुंचने पर मुख्य बाजार के व्यापारियों ने यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया।
साथ ही पदयात्रियों के जलपान की व्यवस्था कराई। शाम 5 बजे पदयात्रा ने बीसलपुर पहुंचकर ध्वज अर्पण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं प्रसादी ग्रहण की। पदयात्रा के साथ रामनिवास मीणा, किशनलाल गुर्जर, रामनिवास, नंदकिशोर मीणा, मुकेश, सोनू शर्मा आदि साथ थे। उधर, पनवाड़ गांव से गौकणेश्वर जाने वाली पदयात्रा सोमवार सुबह रवाना हुई। पदयात्री बाकेस माता की पूजा अर्चना कर रवाना हुए तथा भजनों पर नाचते-गाते शाम को बीसलपुर पहुंचे। समिति के इन्द्रमल सैन ने बताया कि मन्दिर पहुंचकर ध्वज अर्पित किया तथा भगवान शिव के दर्शन किए। इसी प्रकार पनवाड़ गांव में बाबा रामदेव जाने वाले पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क भण्डारा शुरू किया। गोपाल सेन ने बताया कि भण्डारे में पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन व विश्राम की व्यवस्था की गई है। उक्त भण्डारा भाद्रपद द्वितीय तक लगातार एक माह चलेगा। भण्डारे की शुरुआत पर समिति सदस्यों ने पौधारोपण
भी किया।

बंथली. पदयात्रियों की सेवा एवं जलपान को लेकर श्रद्धालुओं की ओर से नि:शुल्क भण्ड़ारे लगाए जा रहे हैं। देवड़ावास पंचायत के आम्बा का घाटा चौराहे पर सोमवार को नोहन्दपुरा ग्रामीणों ने भण्ड़ारे की शुरूआत बाबा रामदेव की पूजा-अर्चना कर की। अमरराज गुर्जर, भैंरूलाल गुर्जर ने बताया कि नि:शुल्क भण्ड़ारा एक माह तक संचालित होगा। इसमें डिग्गी कल्याण, बरवाड़ा चौथमाता, रामदेवरा, सावरिया सेठ, सिंगोली श्याम सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर जाने वाले पदयात्रियों को जलपान, भोजन कराएंगे।

सजाई झांकियां
लाम्बाहरिसिंह. कस्बे के नीलकंठ महादेव व क्षेत्र के भोपालाव स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में पण्डितों ने विशेष पूजा-अर्चना कर शिव की फूल बंगला झांकी सजाई गई रामेश्वर महादेव मंदिर पुजारी सुरेश पाराशर ने बताया कि शाम को महिलाएं व युवतियां समूहों में मंगल गीत गाती मोरला रोड स्थित केशव वाटिका स्थित शिवालय में पहुंची तथा दर्शन कर वन भोजन का लुफ्त उठाया।
अलीगढ़. कस्बे में सोमवार को भवन तिबारा में महादेव जी मन्दिर, बसस्टैण्ड स्थित महादेव
मन्दिर, पुलिस थाने के बाहर महादेव मन्दिर, सब्जी मंडी के पास स्थित
महादेव मन्दिर तथा उखलाना मार्ग स्थित महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विशेष
पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया। इस दौरान दिनभर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।

Story Loader