15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करगिल शहीदों को शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे किया नमन

Kargil Vijay Divas करगिल विजय दिवस पर कस्बे के नेहरु उद्यान में सैनिक कल्याण बोर्ड टोंक की ओर से शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

2 min read
Google source verification
kargil-martyrs-presented-flowers-on-martyr-s-memorial

करगिल शहीदों को शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे किया नमन

टोडारायसिंह. कस्बे के नेहरु उद्यान में करगिल विजय दिवस को लेकर जय जवान ज्योति (शहीद स्मारक) पर शुक्रवार को सैनिक कल्याण बोर्ड टोंक की ओर से जिला स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया।

read morwe:कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, दिखाई जाएगी 8 मिनट की फिल्म

कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा ध्वजारोहण के साथ की गई। सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल एम. के. सिंह ने विद्यार्थियों को भी सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते हुए सेना भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिक्षा व शारिरिक दक्षता की आवश्यक जानकारियां दी।

इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखते हुए शहीदों को नमन किया। कायक्रम दौरान उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी, तहसीलदार कपिल शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार जैन, पालिका ईओ भरत लाल मीणा, भूतपूर्व सैनिक कैप्टन धन्ना लाल जाट, सूबेदार रामपाल गुर्जर, हवलदार पुरुषोत्तम शर्मा, हवलदार जगदीश चौधरी, नायक प्रहलाद चौधरी, रतन लाल सैनी, हवलदार बी.एस. नाथावत, हवलदार सत्यनारायण गुर्जर, नायक रतन लाल गुर्जर समेत नगर पालिका कार्मिक व कस्बेवासी तथा विद्यार्थियो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

read moreयुद्ध के वे दिन याद करके आज भी फडक़ उठती है सैनिकों की भुजाएं

इधर, करगिल विजय दिवस पर पार्क परिसर में योगा टीम में मदनलाल चौधरी, विनोद जैन, सुनील जैन, घनश्याम विजय, सुरज्ञानी बाकलीवाल, दिनेश जैन समेत अन्य ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


विद्यार्थियों ने मनाया करगिल दिवस
दूनी. शहीद हसंराज जाट रा. उ. मा. विद्यालय निवारिया में शुक्रवार करगिल दिवस मना शहीद हसंराज जाट को शहीद देकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। उल्लेखनीय है की विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा के बाद शहीद हसंराज जाट की मूर्ति को माला पहनाकर दो मिनट का मोन रख श्रद्धाजंली दी।

read moreबड़ी खबर: लोकसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल में चिकित्सा विभाग की बड़ी चूक, कर्मचारी को नौकरी से हटाया

अध्यापक ओमप्रकाश स्वर्णकार ने बताया की इसके बाद शहीद की जीवनी पर पोस्टर, निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इससे पहले शहीद की विरांगना लाड़ देवी, पुत्र गजेन्द्र चौधरी चौधरी सहित परिजनों व ग्रामीणों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंली दी।


करगिल शहीद को दी श्रंद्धाजलि
निवाई. करगिल दिवस पर गांव जौंला में शहीद देवालाल गुर्जर स्मारक पर श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद देवालाल खेल एवं ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में शुक्रवार शहीद देवालाल स्मारक पर शहीद की प्रतिमा पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्रीलाल जाट ने माल्यार्पण किया और उनकी वीरता के बारे उपस्थिति विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत कराया। श्रंद्धाजलि सभा में शहीद देवालाल को सैल्यूट दिया और दो मिनट का मौन रखा गया।

विजय दिवस पर शहिदो को दी श्रद्धाजंली
मालपुरा. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था मालपुरा की ओर से शुक्रवार सुभाष सर्किल पर कारगिल विजय दिवस मनाया जाकर करगिल युद्ध में शहिद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मौजुद सभी लोगों ने पुष्पचक्र अर्पित किए।

इस मौके पर अध्यक्ष केप्टन सूरजमल गुर्जर, प्रहलाद चौधरी, जब्बार सिंह, सरदार सिंह, रामलाल फौजी, गिरिराज पुरी, अमर सिंह, शिवराज चौधरी, रामधन सहित अन्य कई पूर्व सैनिक व कस्बावासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आदर्श डिफेन्स एकेडमी के युवा छात्र राष्ट्रीय ध्वज के साथ मौजूद रहे।