टोंक. सुख दुख में हर पल हम एक-दूजे का साथ निभाएंगे, एक जनम नहीं, सातों जनम पति-पत्नी बन आएंगे। इसी कामना के साथ जिले में शनिवार को करवा चौथ पर सुहागिनों चौथमाता की पूजा-अर्चना की और कथा सुनी। इस दौरान सुहागिनों ने पूजा के बाद सुहाग गीतों पर खूब धमाल मचाई। सुहागिनों ने फिल्मी गानों की धुनों पर जमकर नृत्य किया।