
उनियारा के पलाई स्थित किसान सेवा केन्द्र जर्जर अवस्था में होने से प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर बाड़ा बना रखा है।
उनियारा. ग्राम पंचायत पलाई में पंचायत प्रशासन की अनदेखी एवं उदासीनता के चलते हुए दिनों-दिन अतिक्रमण का ग्रॉफ बढ़ता जा रहा है। आम रास्तों से लेकर सरकारी कार्यालय तक भी लोगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए अतिक्रमण कर रहे है। रामकिशन धाकड़, शाहरूख खान, राजेन्द्र, पूर्व सरपंच गोपीलाल मीणा, हरकेश, मदनलाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान घाट के चारों ओर, पीर बाबा के आम रास्ते, पीरबाबा के सार्वजनिक एक लाख लीटर की पानी टंकी एवं पम्प हाउस भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ कर सालों से बंद पड़ी हुई है। स्कूल खेल मैदान समतलीकरण नहीं होने से खेल मैदान अतिक्रमण की भेट चढ़ चुका है। सरकारी स्कूल के पीछे से बोलसती होकर तेजाजी तक आम रास्ता अतिक्रमण की चपेट में आने से सिकुंड गया, जो रास्ता पहले 20 फीट चौड़ा था, उस रास्ते में अब चौपहिया वाहन भी नहीं चला सकते है है।
आम रास्ते, बस स्टैण्ड, नाड़ी एवं पुराना किसान सेवा केन्द्र, बीज गोदाम, गिरदावर, पटवार भवन, पुरानी पंचायत भवन आदि सरकारी भवन अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके है। ग्राम पंचायत प्रशासन मौन धारण करके बैठा हुआ है। भारतीय किसान संघ एवं नेहरु युवा मण्डल पलाई ने कई बार ग्राम पंचायत, एसडीएम, तहसीलदार एवं सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा रखी है। तब भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है तथा जिसके बावजूद भी कोई सुध नहीं ले रहा है। रामकिशन धाकड़, तहसील अध्यक्ष-भारतीय किसान संघ उनियारा का कहना है कि ग्राम पंचायत पलाई में आम रास्तों से लेकर सरकारी भवनों में व्याप्त अतिक्रमण के बारे में कई बार ग्राम पंचायत, एसडीएम, जिला कलक्टर सहित उच्चधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अब तक किसी भी आम रास्ते व सरकारी भवनों का अतिक्रमण नहीं हटा। ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र नायक का कहना है कि ग्राम पंचायत पलाई में व्याप्त अतिक्रमण को प्रशासन की मदद लेकर हटाया जाएगा।
सरपंच रामभरोसी मीणा का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा पीर बाबा की पानी की टंकी, श्मशान घाट व स्कूल खेल मैदान का कई बार अतिक्रमण हटाने के बावजूद भी वापस लोगों द्वारा सरकारी जमीन व सरकारी भवनों पर अतिक्रमण कर लिया।ई बार एसडीएम, कलक्टर व तहसीलदार सहित उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके है।
Published on:
27 Oct 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
