
car accident: कार पलटने से कोटा से जयपुर जा रहे दम्पती सहित तीन जने हुए घायल
दूनी. कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संथली के पास गुरुवार को जयपुर जा रही कार अनियंत्रित हो पलट समीप गहरी खाई स्थित खेत में जा गिरी। इसमें दम्पती सहित तीन जने घायल हो गए। इसी दौरान पीछे आ रहे देवली पंचायत समिति प्रधान महादेव मीणा ने पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचितकर राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल दूनी अस्पताल पहुंचाया।
जहां गंभीर हालत होने पर चिकित्सक सतीश जोहरवाल ने तीनों को टोंक सआदत अस्पताल रैफर कर दिया। दूनी थाना हेड कांस्टेबल राजेश चौधरी ने बताया की घायलों में कुन्हाड़ी कोटा निवासी उत्कृष पुत्र अनिल मीणा, राजेश पुत्र परिक्षित मीणा व उनकी पत्नी मंजू मीणा है। उन्होंने बताया की दम्पती सहित तीनों घायल कोटा से जयपुर जा रहे थे।
गौरतलब है कि जयपुर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर कई बार पलट गहरी खाई स्थित सरसों के खेत में जाकर सीधी हो गई। दुर्घटना के बाद पीछे आ रहे उपप्रधान मीणा ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को निकाल एम्बुलेंस की मदद से दूनी अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल पहुंच घायलों एवं उपप्रधान से घटना की जानकारी ली।
दुर्घटनाओं में दो घायल, रेफर
मालपुरा. केकड़ी मार्ग पर बुधवार की रात्रि को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो जने घायल हो गए, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया। उनियारा मोड़ के निकट कार व बाइक की भिड़ंत में कुवाडा खुर्द निवासी सोभाग पुत्र राम नारायण बैरवा घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मालपुरा से जयपुर रेफर किया।
घटना के बाद कार चालक कार छोड$कर मौके से फरार हो गया। लांबाहरिङ्क्षसह पुलिस मौके पर पहुंची एवं कार्य को जब्त किया। दूसरी घटना चावंडिया मोड़ के निकट हुई, जिसमें वाहन की टक्कर से मेहरू निवासी राकेश दरोगा पुत्र रामदेव घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया ।
Published on:
03 Mar 2022 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
