
भरनी राजीव गांधी सेवा केन्द्र से लाखों की चोरी
पंचायत कार्मिक ने सेवा केन्द्र के ताले टूटे देखे तो सरपंच कमलेशदेवी बैरवा को सूचना दी। सरोली चौकी प्रभारी शंकरलाल यादव व पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर ने घाड़ थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाप्रभारी नाहरसिंह मीणा ने बताया की चोरों ने देर रात राजीव गांधी सेवा केन्द्र के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ अंदर पहुंचे और फिर चेनल गेट व कक्ष का ताला तोडक़र अंदर रखी लाखों रुपए की सोलर ऊर्जा की २४ बेट्री व टेबल पर रखी कम्प्यूटर की एलइडी चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि चोर वाहन लेकर आए थे। थानाप्रभारी मीणा ने बताया कि कार्यालय के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरों को तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। सरपंच बैरवा ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर हमेशा रात को चौकीदार रहता है, लेकिन बुधवार को उसकी तबीयत खराब होने पर घर चला गया था।
सामुदायिक भवन में फैकें पत्थर व ईंटें
चोरी का प्रयास, ग्रामवासियों ने जताई नाराजगी
लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के कांटोली पंचायत के सीतारामपुरा गांव स्थित जिंद बाबा मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन पर बुधवार रात चोरों ने पत्थर, ईंटें फैंक ताला तोडने का प्रयास किया। गुजरते राहगीरो को देख चोर मौके से भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वार्ड पंच गणेश गुर्जर ने बताया कि जींद बाबा मंदिर परिसर में रात को चोरों ने सामुदायिक भवन की बरामदा दीवार व लोहे गेट पर पत्थर,ईंटें फैंकने से निशान बन गए। गेट का ताला नहीं टूटने से सामान चोरी होने से बच गए। ग्रामीणों ने वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। गौरतलब है कि बीते साल में हुई एक दर्जन चोरी की वारदातों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
Published on:
03 Jan 2020 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
