24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरनी राजीव गांधी सेवा केन्द्र से लाखों की चोरी

दो दर्जन बेट्री व कम्प्यूटर एलइडी ले गएदूनी. भरनी पंचायत मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के मुख्य दरवाजा सहित कक्ष का ताला तोड़ चोर बुधवार रात दो दर्जन बेट्रियां व एक कम्प्यूटर एलइडी चुरा ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification
भरनी राजीव गांधी सेवा केन्द्र से लाखों की चोरी

भरनी राजीव गांधी सेवा केन्द्र से लाखों की चोरी

पंचायत कार्मिक ने सेवा केन्द्र के ताले टूटे देखे तो सरपंच कमलेशदेवी बैरवा को सूचना दी। सरोली चौकी प्रभारी शंकरलाल यादव व पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर ने घाड़ थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाप्रभारी नाहरसिंह मीणा ने बताया की चोरों ने देर रात राजीव गांधी सेवा केन्द्र के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ अंदर पहुंचे और फिर चेनल गेट व कक्ष का ताला तोडक़र अंदर रखी लाखों रुपए की सोलर ऊर्जा की २४ बेट्री व टेबल पर रखी कम्प्यूटर की एलइडी चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि चोर वाहन लेकर आए थे। थानाप्रभारी मीणा ने बताया कि कार्यालय के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरों को तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। सरपंच बैरवा ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर हमेशा रात को चौकीदार रहता है, लेकिन बुधवार को उसकी तबीयत खराब होने पर घर चला गया था।

सामुदायिक भवन में फैकें पत्थर व ईंटें
चोरी का प्रयास, ग्रामवासियों ने जताई नाराजगी
लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के कांटोली पंचायत के सीतारामपुरा गांव स्थित जिंद बाबा मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन पर बुधवार रात चोरों ने पत्थर, ईंटें फैंक ताला तोडने का प्रयास किया। गुजरते राहगीरो को देख चोर मौके से भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वार्ड पंच गणेश गुर्जर ने बताया कि जींद बाबा मंदिर परिसर में रात को चोरों ने सामुदायिक भवन की बरामदा दीवार व लोहे गेट पर पत्थर,ईंटें फैंकने से निशान बन गए। गेट का ताला नहीं टूटने से सामान चोरी होने से बच गए। ग्रामीणों ने वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। गौरतलब है कि बीते साल में हुई एक दर्जन चोरी की वारदातों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।