
कृषक गोष्ठी में जाने खेती के उन्नत गुर, मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता पर दी जानकारी
ग्राम पंचायत सैदरिया खुर्द के राधा गोविन्दपुरा में कृषि विभाग के तत्वावधान में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषक गोष्ठी में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के के मंगल ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाऐं कृषकों के लिए उपयोगी है। विभाग की सभी योजनाऐं ऑन लाइन है। कृषक फार्म पौण्ड, कृषि यंत्र, सिचाई पाइप लाइन, तारबन्दी योजना पर विस्तार से जानकारी दी ।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपयोगी है अत: वैज्ञानिकों द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर किसानों को संतुलित उर्वरक प्रबन्धन पर जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत के सरपंच कानाराम गुर्जर ने कृषि विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। सहायक निदेशक रामापाल शर्मा नें पौधो में लगने वाले रोगों के लक्षण एवं नियन्त्रण पर जानकारी दी।
कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ नीलम यादव ने मृदा नमूना लेने के सही तरीके की जानकारी देते हुए कहा कि अंधाधुन्ध तरीके से उर्वरक प्रयोग करने सें मृदा की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है एवं आर्थिक लागत भी अधिक आती है। कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने जैविक खाद को अपनाएं एवं रासायनिक खेती को कम करे एवं समन्वित खेती को अपनाए। कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ मुकेश कुमार जाट ने आई पी एम के माध्यम से समन्वित कीट प्रबन्धन पर जानकारी दी।
कृषि अधिकारी रिपुदमन सिंह ने ऑन लाइन सॉयल सेम्पल प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। संयुक्त निदेशक ने उपखण्ड क्षेत्र के गुन्सीए मुण्डिया, झांपड़ी, भगवत रामपुरा, भांवता, भांवती इत्यादि गांवों का दौरा कर फसल स्थिति का निरीक्षण किया एवं वैज्ञानिक सिफारिश के अनुसार नियन्त्रण की सलाह दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक प्रधान गुर्जर, हेमराज लाम्बा, हेमराज बैरवा, हनुमान हरसाणा बहादुरपुरा, गंगा दान सिंह बघेल, सहित अनेक प्रगतिशील कृषक मौजूद थे।
Published on:
23 Jan 2024 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
