टोंक

आईसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी कोरोना संक्रमितों की हुई छुट्टी

आईसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी कोरोना संक्रमितों की हुई छुट्टी  

2 min read
Dec 31, 2020
आईसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी कोरोना संक्रमितों की हुई छुट्टी

टोंक. कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सआदत अस्पताल में बनाए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को स्वस्थ होने पर गुरुवार को छुट्टी दे दी गए है, जो जिले के लिए नए साल का तोहफा साबित हुआ है। अब आईसोलेशन वार्ड में एक भी कोराना पॉजिटिव मरीज नहीं होने से चिकित्साधिकारियों, स्टॉफ सहित आमजन ने भी राहत महसूस की है।

सआदत अस्पताल में स्थित कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी डॉ बीएल मीणा व डॉ प्रतीक सालोदिया ने बताया कि सआदत अस्पताल में बनाए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने पर गुरुवार को उनकी छुट्टी कर दी गई। ऐसे में आईसोलेशन वार्ड में एक भी कोरोना मरीज नहीं होने सभी के लिए खुशी की बात है।

अब तक 971 हुए भर्ती

आईसोलेशन वार्ड के प्रभारी अधिकारी डॉ सदीप राजोतिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पीडि़तों के उपचार के लिए 23 मार्च से शुरू किए गए आईसोलेशन वार्ड में दिसम्बर 28 तक कुल 971 संक्रमितों सहित अन्य लोगों को रखा गया है, जिनमें से 749 कोरोना पॉजिटिव थे। वार्ड प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अप्रेल में 228, मई में 55, जून में 34, जुलाई में 63, अगस्त में 210, सितम्बर में 74, अक्टूबर में 90, नवम्बर में 107 व दिसम्बर में 61 कोरोना संक्रमितों सहित अन्य को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

73 सैम्म्पल लिए
देवली. शहर समेत दूनी एवं मालेडा स्वास्थ्य केंद्रों पर गुरुवार को कोरोना जांच के कुल 73 सेम्पल लिए गए है। ब्लॉक में अब तक 636 मामले मिले है, जिसमें 50 मामले अभी एक्टिव चल रहे है। बीसीएमएचओ कार्यालय से मिली रिपोर्ट अनुसार बुधवार देर शाम मिली सूचना में ब्लॉक के धुंवा कला में एक पॉजिटिव आया है। अब तक ब्लॉक में कुल 636 मामले की पुष्टि हो चुकी है। गुरुवार को देवली में 52,दूनी में 17 एवं मालेड़ा में 4 लोगों के सेम्पल जांच में भेजे गए है। अभी में शहर की 78 एवं ग्रामीण क्षेत्र की 143 कुल 221 जांचे प्रक्रियाधीन है।

Published on:
31 Dec 2020 09:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर