20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: खून से लिखा मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को पत्र , एएनएमए एलएचवी संघ का 22 वें दिन भी जारी धरना

जिला सआदत अस्पताल के बाहर एएनएमए एलएचवी संग ऑफ राजस्थान जिला टोंक का अनिश्चित कालीन धरना 22वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठी एएनएमए एलएचवी ने मुख्य मंत्री को खून से पत्र लिख अपनी मांगों के समाधान की मांग की है।  

Google source verification

टोंक. जिला सआदत अस्पताल के बाहर एएनएमए एलएचवी संग ऑफ राजस्थान जिला टोंक का अनिश्चित कालीन धरना 22वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठी एएनएमए एलएचवी ने मुख्य मंत्री को खून से पत्र लिख अपनी मांगों के समाधान की मांग की है। उषा राजोरा और कुंती मीणा ने फ्लोरंस नाइटेंगल और मदर टैरेसा मां भारती को टीका लगा कर क्रमिक अनशन पर बैठी।

टोंक राजस्थान, एसोसिशन के स पूर्व अधयक्ष एवम प्रदेश के उपाध्यक्ष खुर्शीद अहमद ने धरना स्थल पर आकर एएनएम एलएचवी संघ की मांगो को जायज बता उनका मनोबल बढ़ाया। और मंगलवार को राजस्थान नर्सिंग एसोसिएसन की बैठक में जाकर उनकी मांगों के समर्थन की बात करने का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष भारती मीणा ने बताया कि सभी एलएचवी एएन एम बहिनों ने गहलोत सरकार को अपनी बात पहुंचाने के लिए ज्ञापन, रेलियां, हवन, कीर्तन, आदि से रिझाने की कोशिश की, पर सरकार और न ही प्रशासनिक अधिकारियों तक नारी शक्ति की आवाज सुनने की कोशिश की जा रही है।

इसलिए अब नारी शक्ति ने अपने-अपने खून से मांग पत्र लिखकर सरकार को जगाने की कोशिश की। धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष भारती मीणा की अधयक्षता ने निर्मला बैरवा, सुनीता बैरवा, फेमिना चिश्ती फातिमा, मंजू सक्सेना, कमलेश सैनी, मुकेश कवर, सीता बुंदेल, उमा, आदि बहिनों ने मंगलवार को रैली निकालने का भी प्रस्ताव लिया।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़