scriptराशन की दुकानों पर लटके ताले, खाद्य सुरक्षा योजना में उपभोक्ताओं को नहीं मिला गेहूं | Locks hanging on ration shops due to strike | Patrika News
टोंक

राशन की दुकानों पर लटके ताले, खाद्य सुरक्षा योजना में उपभोक्ताओं को नहीं मिला गेहूं

अगस्त महीने में राशन की राह देख रहे लोगों को तगड़ा झटका लगा है। इसमें फ्री गेहूं बंटने पर संकट खड़ा हो गया है। जिले में छह माह का कमीशन सहित आठ सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर राशन डीलर हड़ताल पर हैं। राशन डीलरों ने गोदामों से अगस्त का राशन तो उठा लिया। लेकिन चार दिन से दुकानों पर ताले लटके हैं।

टोंकAug 05, 2023 / 02:15 pm

pawan sharma

राशन की दूकानों पर लटके ताले, खाद्य सुरक्षा योजना में उपभोक्ताओं को नही मिला गेहूं

राशन की दूकानों पर लटके ताले, खाद्य सुरक्षा योजना में उपभोक्ताओं को नही मिला गेहूं

टोंक/सोप. अगस्त महीने में राशन की राह देख रहे लोगों को तगड़ा झटका लगा है। इसमें फ्री गेहूं बंटने पर संकट खड़ा हो गया है। जिले में छह माह का कमीशन सहित आठ सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर राशन डीलर हड़ताल पर हैं। राशन डीलरों ने गोदामों से अगस्त का राशन तो उठा लिया। लेकिन चार दिन से दुकानों पर ताले लटके हैं। पहली तारीख से राशन वितरण शुरू हो जाता है।
मगर दुकानें बंद होने से लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है। राशन डीलरों ने ज्ञापन में चेतावनी दी थी कि उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया तो वे एक अगस्त से उचित मुख्य दुकानदारों के आर्थिक सुधार के लिए कार्य बहिष्कार कर देंगे।
ये हैं डीलरों की मांगें:

राजस्थान डीलर समन्वय समिति राजस्थान पूर्व जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद शर्मा ने बताया कि मिनियम इनकम गारंटी 20 हजार या 200 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल कमीशन वृद्धि, एक प्रतिशत छीजत, अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन 30 रुपए प्रति बैंग, छ माह का कमीशन समय पर दिए जाने, बायोमेट्रिक सत्यापन गेहूं के साथ एक ही बार में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण, प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेश, नोटिफिकेशन जारी करने, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में शिथिलता देकर अनुकंपा नियुक्ति जारी करवाने की मांग की जा रही है।
अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण 15 अगस्त से होगा


टोंक. राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत महंगाई राहत कैंप में पंजीकृत एवं खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वित परिवारों को रसद विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फूड पैकेटों का वितरण 15 अगस्त से होगा।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो चने की दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम धनिया एवं 50 ग्राम हल्दी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 2 लाख 48 हजार 204 पंजीकृत परिवारों को इन फूड पैकेटों का वितरण अगस्त माह में किया जाएगा।
राशन की दुकानें चार दिन से बंद
मालपुरा. उपखंड क्षेत्र के राशन डीलर अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट वितरण योजना में वितरण की दर बडानें की मांग को लेकर 1 अगस्त से ही हड़ताल पर होनें के कारण लोगों को गेहूं का वितरण नहीं हो पा रहा। राशन डीलर्स ने इनके वितरण को मना कर दिया है। सरकार उन्हें एक पैकेट वितरण के बदले 4 रुपए दे रही है, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं है। वे दुकानें बंद कर बैठ गए हैं।
-योजना 15 अगस्त से लागू होगी। उससे पहले ही राशन डीलरों का समाधान हो जाएगा। ऐसे में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण में परेशानी नहीं होगी।
मोहनलाल देव, जिला रसद अधिकारी टोंक

Hindi News / Tonk / राशन की दुकानों पर लटके ताले, खाद्य सुरक्षा योजना में उपभोक्ताओं को नहीं मिला गेहूं

ट्रेंडिंग वीडियो