25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपल से परिणय सूत्र में बंधेंगे भगवान लक्ष्मीनारायण

पीपल विवाह को लेकर शुक्रवार दोपहर कृषि मंडी परिसर स्थित मंदिर में भगवान लक्ष्मीनारायण का विधिवत लग्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification
  Peeple Marriage

सिरस क्षेत्र के वजीराबाद खेड़ा गांव में तुलसी व ठाकुरजी के पाणिग्रणह संस्कार के दौरान पुजा-अर्चना करवाते आचार्य

निवाई. पीपल विवाह को लेकर शुक्रवार दोपहर कृषि मंडी परिसर स्थित मंदिर में भगवान लक्ष्मीनारायण का विधिवत लग्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पूर्व बंसत कॉलोनी से रामेश्वर प्रसाद और दिनेश अग्रवाल के घर पर पीपल माता की लग्न पत्रिका लिखी गई। तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ महिलाएं नाचती गाती कृषि मंडी पहुंची।

read more : ऊपर आसमां नीचे पानी, सर्दी में पतवार के सहारे गुजरते दिन-रात
जहां मंडी व्यापारियों और महिला मंडल ने भगवान लक्ष्मीनारायण का लग्न लेकर आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इसके बाद वैदिक आचार्यों के सान्निध्य में विधि विधान से भगवान लक्ष्मीनारायण का लग्न झिलाया गया।

दिनेश मोटूका ने बताया कि एक दिसंबर को कृषि मंडी से भगवान लक्ष्मीनारायण की बारात गाजे-बाजे के साथ बंसत कॉलोनी स्थित पटेल फ ार्म पर पहुंचेगी, जहां धूमधाम से पीपल माता और भगवान लक्ष्मीनारायण का विधिवत विवाह सम्पन्न होगा।

read more : केन्द्रीय विद्यालय चितरंजन में प्राचार्य पद पर राजस्थान के प्रदीप को मिलेगा राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार

इस अवसर पर मुख्य रूप से दिलीप ईसरानी, प्रेमचंद, ताराचंद, रामेश्वरी, शांतिलाल, संजू देवी, इन्द्रा, सुरेश, रामकिशन शर्मा, राजेंद्र, राजेश, व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया, ताराचंद बोहरा, ओमप्रकाश कोलाडा, दीपक गुप्ता, राजेंद्र चौधरी, पवन पारीक, रोहित टोडवाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

read more : अनियमितता एवं फर्जीवाड़े में निलम्बित व्यवस्थापक ने आदेश के बाद भी नहीं दिया अध्यक्ष को चार्ज
सिरस. वजीराबाद खेड़ा में गुरुवार शाम तुलसी का विवाह ठाकुरजी के साथ विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
श्रीराधा-कृष्ण मंदिर मौजा से ठाकुरजी की बारात वजीराबाद गांव पहुंची। जहां तुलसी के पिता बने केदार प्रासाद जांगिड़ ने बारात का स्वागत करवाने के बाद दुहला बने ठाकुरजी की अगवानी की।

आचार्य पं सत्यनारायण खण्डेलवाल ने मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी व ठाकुरजी का पाणिग्रहण संस्कार करवाया। कन्या दान में गहने वस्त्र व नगद राशि भी दी। दुहला बने ठाकुरजी को मंदिर के पुजारी ने घोड़ी पर विराजमान करवा कर तोरण की रस्म भी पुरी करवाई। बारात में डीजी के संगीत पर लोग नाचते गाते वजीराबाद गांव पहुचे।