
शराब की दुकानों के लिए निकाली लॉटरी, किसी को मिली खुशी तो किसी को हुआ दुख
टोंक. आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकानों के लिए लॉटरी गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला में निकाली गई। लॉटरी के लिए आवेदनकर्ताओं की भीड़ सुबह से धर्मशाला में जुटनी शुरू हो गई। जैसे-जैसे पर्चीनिकलते खुशी से लोग चिल्लाने लगते। जिसके नाम पर्ची निकलती वह खुशी झूम उठता, लेकिन जिसके नाम पर्ची नहीं निकलने से ज्यादातर दुखी भी थे।
जिला आबकारी अधिकारी अनील कुमार यादव ने बताया कि जिले में शराब की दुकानों के लिए कुल 5171 आवेदन किया था। इससे विभाग को 15 करोड़ 51 लाख रुपए की आय हुई है। अंग्रेजी की कुल 14 दुकानों के लिए 1390 से आय 4 करोड़ 17 लाख तथा देशी की कुल 138 में 3781 आवेदन से 11 करोड़ 34 लाख रुपए की आय हुई है। लॉटरी अतिरिक्त जिला कलक्टर सुखराम खोखर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार की देखरेख में निकाली गई।
वाहन निकालने में हुई परेशानी
अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित लॉटरी के दौरान बड़ी संख्या में वाहन आए थे। लॉटरी के दौरान कईबार जाम की स्थिति बनी रही। यातायात पुलिस ने उन्हें नियंत्रित किया।
जुआ खेलते चार गिरफ्तार
टोडारायसिंह. संगठित अपराधों की रोकथाम को लेकर गठित टीमों ने दबिश देकर ताशपत्ती की आड़ में जुआ खेलते चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार संगठित अपराधों की रोकथाम में जुआ, सट्टा, स्मैक, गांजा, अवैध बजरी खनन व परिवहन आदि के विरुद्ध अभियान के तहत स्थानीय थाना दो अलग-अलग टीमें गठित की गई, जिसमें एएसआई करण सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए टोडारायसिंह वार्ड 17 निवासी मोहम्मद आजाद पुत्र अलाउद्दीन, सद्दाम हुसैन पुत्र शकूर को ताश पत्ती की आड़ में जुए खेलते गिरफ्तार कर 7 हजार150 रुपए व ताश पत्ती जब्त की गई। इसी प्रकार हेड कांस्टेबल शंकरलाल के नेतृत्व में टीम ने कस्बानिवासी इरफान पुत्र अब्दुल अजीज व अब्दुल गफ्फार पुत्र सरदार खां को गिरफ्तार कर 3 हजार 277 रुपए नगद व ताश पत्ती जब्त की है।
Published on:
13 Mar 2020 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
