निवाई. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की अभिशंसा पर शनिवार को वनस्थली-निवाई रेलवे स्टेशन पर मदुरई- बीकानेर ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ। वनस्थली-निवाई रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाक़ात कर मांग की थी। सांसद की ओर से विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर की गई मांग पर रेल मंत्री ने वनस्थली-निवाई स्टेशन पर मदुरई-बीकानेर ट्रेन का ठहराव के आदेश जारी कर दिए। शनिवार की सुबह 7 बजे सांसद वनस्थली-निवाई रेलवे स्टेशन पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जहां मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ। ट्रेन के लोको पायलट का स्वागत किया। मंडल रेल प्रबंधक जयपुर नरेंद्र को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
ये रहेगा गाड़ी का समय
गाड़ी संख्या 22631 मदुरई-बीकानेर रेल सेवा जो 23 मार्च से मदुरई से प्रस्थान कर शनिवार सुबह वनस्थली निवाई रेलवे स्टेशन पर 07.57 बजे पहुंची एवं 07.59 बजे ट्रेन बीकानेर के लिए प्रस्थान रवाना हो गई। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरई रेल सेवा जो 26 मार्च से बीकानेर से प्रस्थान करेगी। वनस्थली निवाई रेलवे स्टेशन पर 22.23 बजे आगमन होगा तथा 22.25 बजे प्रस्थान करेगी। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, नरेश बंसल, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, नरेंद्र मंडल रेल प्रबंधक जयपुर नरेंद्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ.राकेश कुमार, डॉ.भूषण सालोदिया, अरनिया मंडल अध्यक्ष देवराज गुर्जर सहित रेल कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।