17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलकंठ महादेव का महाभिषेक कर की पूजा अर्चना

भावती गांव के मुरली मनोहर मंदिर में आचार्य पं. प्रकाश के सान्निध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ नीलकंठ महादेव का सहस्त्र घटों से महाभिषेक किया एवं घास भैरव की बिन्दोरी निकाली गई।

2 min read
Google source verification
नीलकंठ महादेव का महाभिषेक कर की पूजा अर्चना

नीलकंठ महादेव का महाभिषेक कर की पूजा अर्चना

निवाई. भावती गांव के मुरली मनोहर मंदिर में आचार्य पं. प्रकाश के सान्निध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ नीलकंठ महादेव का सहस्त्र घटों से महाभिषेक किया एवं घास भैरव की बिन्दोरी निकाली गई। इस अवसर पर नीलकंठ महादेव की झांकी भी सजाई गई।

इस दौरान सरपंच चैनपुरा मदनलाल मीणा, सुदामा चौधरी, डी.के.चौधरी एवं हरिनारायण चौधरी, कजोड़ चौधरी, सोभागमल, गजानंद जाट, केदार पटेल, हीरालाल पहाडिया, प्रभु मीणा, बद्री प्रजापत, मदनसिंह, उदयसिंह, पूरणमलसमस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। इसी प्रकार गौरीशंकर महादेव मंदिर पं. संजय भट्ट द्वारा भगवान गौरीशंकर का पंचामृत से अभिषेक किया। तत्पश्चात मंत्रोच्चार के साथ रूद्राभिषेक किया गया।

घास भेरू को कराया नगर भ्रमण
दूनी. क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना को लेकर घाड़ कस्बे में लोक देवता घास भेरू की सवारी को नगर भ्रमण करा क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की मन्नत मांगी। बंटी शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने कस्बे के चौराहे पर स्थित घास भेरू का विधिवत पूजन करने के बाद नगर भ्रमण करवाया। इस दौरान कस्बे के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

पीपलू. उपखंड क्षेत्र बलखंडियां गांव में गुरुवार को दो दिवसीय देवीराम बाबा का धार्मिक मेला विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े हुए देवराज भालोट, राकेश पोसवाल, पन्ना गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को मेले में आस-पास सहित दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम ढोलक, झाजया, अलगोजा प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए। साथ ही बाबा की ज्योत के आयोजन क्षेत्रीय समृद्धि खुशहाली की कामना को लेकर किया गया। श्रद्धालु यहां मठरी, प्रसाद, अगरबत्ती एवं ज्योत का घी लेकर मन्नत करने एवं मनौती करते हुए पहुंचे।

इस दौरान पीडि़तों के झाड़ा देते हुए उपचार किया गया। बारिश के मौसम के चलते मेला समिति ने आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए छाया पानी रोशनी के प्रबंध किए। साथ ही प्रतियोगिता में अव्वल टीमों को पुरस्कार दिए जाने तथा महाप्रसादी वितरण एवं आरती के साथ मेले का समापन हुआ।