
video: श्री राजपूत महासभा ने महाराणा प्रताप की जयंती मना प्रतिभाओं का किया सम्मान
उनियारा. कस्बे में गुरुवार को श्री राजपूत महासभा उनियारा तहसील इकाई द्वारा महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ आदिनाथ भवन में मनाई। इस अवसर पर सवाईमाधोपुर रोड स्थित आदिनाथ भवन में आयोजित तहसील स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के तहसील अध्यक्ष शिवनन्दन सिंह नरूका ने की।
उन्होंने बालिका शिक्षा तथा समाज में व्याप्त कुरुतियों पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में समाज की ओर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवनन्दन सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणावत ने दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाध्यापक विजेन्द्र सिंह गौड, सेवानिवृत सहायक उपनिरीक्षक भंवर सिंह हाड़ा, नरेन्द्र सिंह नरूका, भीमसिंह गौड सहित समाज के महिला पुरुष मौजूद थे। कार्यक्रम के संचालक भीमसिंह गौड़ ने बताया कि सम्मान समारोह में 20 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रतिभाओं को किया सम्मानित
टोंक. महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति की ओर से महाराणा प्रताप जयंती गुरुवार को जगदम्बा राजपूत समाज छात्रावास में मनाईगई। इस दौरान समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ भी हुआ।
इसमें 2018-19 की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समारोह में बोर्डपरीक्षा समेत अन्य में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों, कर्मचारियों, सांस्कृतिक, शिक्षा व चिकित्सा समेत अन्य क्षेत्र में सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामद्वारा के संत रामनिवास थे। उन्होंने समाज की एकता पर बल दिया। अध्यक्षता मदनसिंह चौहान ने की।
विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्रसिंह राणावत, महेन्द्रसिंह राणावत, चन्द्रवीरसिंह चौहान, रामसिंह राजावत, हनुमानसिंह व जगदीश सिंह थे। कार्यक्रम में 70 प्रतिभाओं व 15 राजकीय सेवा में चयनित को सम्मानित किया।
इस दौरान संयोजक हनुमान सिंह, उमरावसिंह सोलंकी, राजेन्द्रसिंह, भंवरअरविंद सिंह, देशराजसिंह, धर्मेन्द्रसिंह राजावत, धनराजसिंह राजावत आदि मौजूद थे। मंच संचालन प्रदीप पवार ने किया।
मनाई प्रताप जयन्ती
मालपुरा. अजमेर रोड स्थित श्री राजपूत छात्रावास में राजपूत महासभा व राजपूत अधिकारी कर्मचारी संगठन की ओर से गुरुवार को प्रताप जयन्ती मनाई गई।
कार्यक्रम में मौजूद महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर रणधीर सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र, त्याग पर प्रकाश डाला। वहीं राजपूत अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष धनसिंह राजपूत ने महाराणा प्रताप के आदर्शो को बताकर उनको आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में मौजूद सभी राजपूत समाज के समाज बंधुओं व अधिकारियोंं-कर्मचारियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की।
इस अवसर पर नारायण सिंह, भंवर सिंह, रघुवीर सिंह, पृथ्वीराज सिंह, नारायण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, राज्यवर्धन सिंह, रणजीत सिंह, लोकेन्द्र सिंह सहित अन्य कई समाजबंधु मौजूद रहे।
Published on:
07 Jun 2019 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
