24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के पशु संवर्धन मंत्री ने किया अविकानगर का दौरा

केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान

less than 1 minute read
Google source verification
महाराष्ट्र के पशु संवर्धन मंत्री ने किया अविकानगर का दौरा

महाराष्ट्र के पशु संवर्धन मंत्री ने किया अविकानगर का दौरा


मालपुरा. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान में गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार के पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार ने भ्रमण कर अनुसंधानों का जायजा लिया तथा पशुपालकों से चर्चा की।
महाराष्ट्र सरकार के पशु संवर्धन,दुध विकास,क्रीडा व युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार के संस्थान पहुंचने पर संस्थान निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रमेशचन्द्र शमा , उप प्रधान रहे गोपाल गुर्जर सहित अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अगवानी कर स्वागत किया। इसके पश्चात महाराष्ट्र सरकार के पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार ने संस्थान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन किया। इस दौरान मंत्री सुनील केदार ने वस्त्र प्राद्योगिकी विभाग में चल रही ऊन प्रसंस्करण कताई बुनाई की गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान निदेशक तोमर ने संस्थान अविशान, दुम्बा भेड़,सिरोही बकरी एवं खरगोश पालन की सस्ती विधियो की जानकारी क्षेत्र के पशुपालकों व किसानों को देकर उनका आर्थिक दृष्टि से विकास करने का प्रयास कर रहा है। मंत्री सुनील केदार इस दौरान किसानो व पशुपालको से मिलकर विभिन्न जानकारी प्राप्त की और संस्थान की गतिविधियो व अनुसंधानो के बारे में विस्तार से पूछताछ की। इस भ्रमण के दौरान महाराष्ट्र सरकार के सम्बन्धित आला अधिकारी भी मौजूद रहे।