
महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती चयन प्रक्रिया पूरी, नियुक्ति पर लगाई रोक
महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती चयन प्रक्रिया पूरी, नियुक्ति पर लगाई रोक
प्रेरकों की नियुक्ति में आवेदन की भरमार, दिनभर चला साक्षात्कार का दौर
टोंक. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत शांति एवं अङ्क्षहसा विभाग द्वारा महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती में चयन को लेकर साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हो गई, लेकिन बुधवार को नियुक्ति पर जोधपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जिससे बेरोजगार युवकों को निराशा हाथ लगी हैं।
शांति एवं अङ्क्षहसा विभाग की ओर से इन दिनों की जा रही महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की नियुक्ति में जिलेभर में आवेदनों की भरमार है। इसके तहत बुधवार को टोंक ग्रामीण और शहर में साक्षात्कार की प्रक्रिया की गई।
शहर की पुराने जिला परिषद के सभागार और ग्रामीण क्षेत्र के साक्षात्कार की प्रक्रिया पंचायत समिति के सभागार में की गई। इसमें सुबह से शाम तक युवाओं की भीड़ रही।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति शांति एवं अङ्क्षहसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील बंसल ने बताया कि टोंक ग्रामीण क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों के 143 राजस्व गांव तथा शहर के प्रत्येक वार्ड के लिए 60 प्रेरकों की नियुक्ति करनी है। इसके तहत शहर में 1200 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1203 आवेदन आए हैं।
पीपलू. पंचायत समिति पीपलू विकास अधिकारी योगेश कुमार मीणा ने बताया कि पीपलू क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों से 1098 व्यक्तियों ने भर्ती को लेकर आवेदन किए थे। जिनके 6 सितंबर से 12 सितंबर तक उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा, तहसीलदार इन्द्रजीतङ्क्षसह चौहान, गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक डॉ. शिवजीराम यादव, सह संयोजक सरपंच गिर्राज प्रजापत, सहायक विकास अधिकारी हेमराज सोलंकी, प्रहलादराम बैरवा, सत्यनारायण पारीक आदि की देखरेख में साक्षात्कार संपन्न हुए हैं।
सहायक विकास अधिकारी हेमराज सोलंकी ने बताया कि पीपलू ब्लॉक के 118 गांवों में प्रेरकों का चयन होना था। जिसमें 106 गांवों के लिए चयन हो चुका है तथा 12 गांवों में आवेदन नहीं आने या आरक्षण की वजह से पद रिक्त रहे हैं।
Published on:
13 Sept 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
