15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

माहे रमजानुल मुबारक का चांद देख मांगी दुआ

सहरी की तैयारी मेें जुटे लोगटोंक. माहे रमजानुल मुबारक का चांद गुरुवार को दिखाई दिया। ऐसे में शुक्रवार से रमजानुल मुबारक शुरू होंगे। चांद दिखने के साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर दुआएं मांगी। साथ ही सेहरी की तैयारियों में जुट गए।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Mar 23, 2023

माहे रमजानुल मुबारक का चांद देख मांगी दुआ
सहरी की तैयारी मेें जुटे लोग
टोंक. माहे रमजानुल मुबारक का चांद गुरुवार को दिखाई दिया। ऐसे में शुक्रवार से रमजानुल मुबारक शुरू होंगे। चांद दिखने के साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर दुआएं मांगी। साथ ही सेहरी की तैयारियों में जुट गए।


चांद दिखाई देने पर मगरीब की नमाज के बाद काफला जामा मस्जिद के बाहर सांकेतिक गोले दागे गए। इसके साथ ही गुरुवार से तरावीह की विशेष नमाज शुरू हो गई। मगरीब की नमाज के बाद चांद देखने के लिए लोग छतों पर पहुंच गए। चांद देखकर दुआएं मांगी।


इधर, रमजानुल मुबारक को लेकर तैयारियों में लोग दिन में ही जुट गए। सेहरी के लिए सामान की खरीदारी हुई। दूसरी तरफ बाजार में भी रमजान को लेकर कई दुकानें सज गई। बाजार में इस बार कई जगह सहरी और इफ्तारी के सामान की दुकानें लगी है।

पहले रमजान में खास तौर पर काम में लिया जाने वाले खजूर खुले में मिलता था, जो इस बार विभिन्न लुभावनी पैकिंग में आ गया है। पेय पदार्थ भी कई ब्रांड के बाजार में मिल रहे हैं। इस बार गर्मी को देखते हुए दुकानदार सभी प्रकार के फू्रट का ज्यूस लेकर आए हैं।

उनका है कि यह फू्रट ज्यूस आसानी से बनाया जा सकता है। दूसरी तरफ बाजार में फू्रट की दुकानें भी सज गई है। रमजानुल मुबारक का चांद दिखाई देने के बाद सोशल मीडिया पर संदेश देने की होड़ सी मच गई। विभिन सोशल मीडिया पर लोगों ने चांद दिखाई देने की जानकारियां दी। वहीं मुबारक बाद भी पेश की।