19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माली समाज ने सचिन पायलट को सौंपा ज्ञापन, नियुक्तियों एवं संगठन में प्राथमिकता की मांग

जिला माली (सैनी) समाज के प्रतिनिधिमंडल ने टोंक विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिलकर समाज के लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां एवं संगठन में प्राथमिकता देने का मांग पत्र सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification
माली समाज ने सचिन पायलट को सौंपा ज्ञापन, नियुक्तियों एवं संगठन में प्राथमिकता की मांग

माली समाज ने सचिन पायलट को सौंपा ज्ञापन, नियुक्तियों एवं संगठन में प्राथमिकता की मांग

टोंक. जिला माली (सैनी) समाज के प्रतिनिधिमंडल ने टोंक विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिलकर समाज के लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां एवं संगठन में प्राथमिकता देने का मांग पत्र सौंपा। इसमें तहसील अध्यक्ष अचलेश सैनी, कमलेश सिंगोदिया के नेतृत्व में सचिन पायलट को बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं में बाहुल्य वोट बैंक होने बाद भी जिले में समाज का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।


इस लिए समाज के लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां एवं संगठन में प्राथमिकता दी जाए। साथ ही टोंक शहर के वार्ड नंबर 5 में स्वीकृत सामुदायिक चिकित्सालय को बनवाने तथा सब्जी मंडी का नामकरण माता सावित्रीबाई फुले कर 35 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण कार्य पूर्ण करवाने, सवाईमाधोपुर चौराहा स्थित सब्जी मंडी का महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी मंडी के नाम नामकरण करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गोवर्धन लाल सैनी, हरिराम सैनी, सुखदेव माली, सीताराम टांक, पार्षद राहुल सैनी, मोहनलाल बागड़ी, रमेश, राम अवतार सैनी मौजूद थे।

पायलट से मुलाकात
नगर परिषद टोंक के पार्षद ने सचिन पायलट से मुलाकात की। उन्होंने टोंक विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों, मेडिकल, स्वास्थ्य, निर्माण कार्य व अन्य जन सुविधाओं, जनकल्याण नीतियों के लिए पायलट का आभार जताया। इस दौरान ताबिश अजमल, कांता सिंह, मोहम्मद कमर आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग