13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालपुरा विधानसभा चुनाव : जन एजेंडा 2018-23 : जनता ने तय किए मुद्दे

पत्रिका समूह के जन एजेंडा 2018-23 के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों, जन संगठनों और समूहों ने बैठक कर रोड मैप तैयार किया। क्षेत्र के विकास के मुद्दे तय किए।  

2 min read
Google source verification
malpura-assembly-election-jan-agenda-2018-23-issues-set-by-the-publi

मालपुरा विधानसभा चुनाव -जन एजेंडा 2018-23 -जनता ने तय किए मुद्दे

टोंक. पत्रिका समूह के जन एजेंडा 2018-23 के तहत हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों व जन संगठनों और समूहों ने बैठक कर रोड मैप तैयार किया। क्षेत्र के विकास के मुद्दे तय किए। इसके अलावा राजनीतिक दलों के टिकट के दावेदारों ने अपना विजन भी रखा।

टोंक जिले की चारो विधानसभा में भाजपा के दावेदार पांच साल के विकास के एजेंडा को लेकर मैदान में उतरेंगे। मेडिकल कॉलेज, कॉलेज सडक़, पेयजल समेत अन्य विकास कार्य और योजनाओं की उपलब्धियां जनता के समक्ष रखेंगे। बकि विपक्षी कांग्रेस भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार,बेरोजगारी और किसानों की दयनीय स्थिति पर फोकस कर चुनाव लड़ेगी।

मालपुरा विधानसभा
1. केन्द्रीय भेड़ एवं अनुसंधान संस्थान अविकानगर में ग्रेजुएट युवाओं के लिए उच्च शैक्षणिक व व्यवसायिक कोर्स चालू हो, जिससे युवाओं का रोजगार प्राप्त हो।

2.बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी टोरडी सागर, चान्दसेन व लाम्बाहरिसिंह बांध में डाला जाए।

3.राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत करे।

4.टोडारायसिंह में महाविद्यालय में सुविधाएं जुटाई जाए।

5. ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन के साधनों का विस्तार हो। टोडारायसिंह से जिला मुख्यालय के लिए बसें बढ़ाई जाए।

6.टोडारायसिंह में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने सहित उपखण्ड मुख्यालय पर ब्लंड बैंक की स्थापना हो। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पद भरे।

7. मालपुरा में पुराने चिकित्सालय भवन में महिला चिकित्सालय खोला जाए।

8.गांवों में बिजली, पानी, सडक़ व शिक्षा की स्थिति में सुधार किया जाए। विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाए।

9.टोडारायसिंह में पर्यटन को विकसित किया जाए। पुरा सम्पदाओं को संरक्षण प्रदान कर विकसित किया जाए। ताकि रोजगार अवसर बढ़े। टोडारायसिंह को पर्यटन रूट में शामिल किया जाए।

10.टोडारायसिंह एवं मालपुरा में बड़े उद्योग स्थापित किया जाए। वहीं पुराने उद्योगों को संरक्षण प्रदान किया जाए।

विधानसभा क्षेत्र-उनियारा-देवली

1. बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी नहर के माध्यम से गलवा बांध में डाला जाए, जिससे की विधानसभा की वितरिकाओं व नहरों की लम्बाई बढ़़ाई जा सके।

2. हाथीभाटा एवं बोरड़ा गणेशजी को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए। साथ ही बीसलपुर में थाना खोला जाए।

3. उनियारा में परिवहन कार्यालय खोला जाए।

4.उनियारा व देवली में कन्या महाविद्यालय खोला जाए।

5. अजमेर-टोंक-सवाई माधोपुर प्रस्तावित रेल लाइन में ककोड़
उनियारा-अलीगढ़ को जोड़ा जाए।

6.देवली के महाविद्यालय में संकाय बढ़ाए जाने के साथ ही व्याख्याताओं के रिक्त पद एवं कन्या महाविद्यालय खोले।

7.पुरा सम्पदाओं को संरक्षण मिले। इससे पुरा सम्पदाएं को सुरक्षा मिलेगी और वे बेहतर रहेंगी।

8.राजमार्ग पर स्थित होने के कारण देवली व मेगा हाइवे पर होने के कारण उनियारा क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर की स्थापना हो।

9.देवली से सटे भीलवाड़ा जिले के हनुमाननगर एवं पालिका क्षेत्र से जुड़े पेराफैरी क्षेत्र को देवली पालिका क्षेत्र में शामिल किया जाए। शिक्षा के क्षेत्र में उच्च संस्थान स्थापित किया जाए।

10.अलीगढ़,उनियारा, , दूनी, नासिरदा एवं देवली में बड़े उद्योग धंधे लगाए। ताकि रोजगार के लिए पलायन नहीं करे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग