28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साधू के वेश करता था ये गंदा काम, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Operation Clean Sweep: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से संचालित ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गठित सीआइयू टीम ने दूनी पुलिस के सहयोग से राजधानी में मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने के आरोपी को बुधवार देर शाम दूनी से गिरफ्तार कर गांजा व सामान जब्त किए है।

2 min read
Google source verification
साधू के वेश करता था ये गंदा काम, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने किया गिरफ्तार

साधू के वेश करता था ये गंदा काम, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने किया गिरफ्तार

टोंक. दूनी. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में कमिश्नरेट की ओर से संचालित ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गठित सीआइयू टीम ने दूनी पुलिस के सहयोग से राजधानी में मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने के आरोपी को बुधवार देर शाम दूनी से गिरफ्तार कर गांजा व सामान जब्त किए है।

दूनी थानाप्रभारी बाबूलाल टेपण ने बताया कि आरोपी दोलतपुरा थाना घाड़ हाल आवां रोड निवासी जगदीश नारायण उर्फ सियाराम पुत्र श्रीलाल मीणा है। पुलिस ने आरोपी की भांग की दुकान से 1 किलो 150 ग्राम गांजा, एक कम्प्यूटराइज्ड कांटा व 48 चिलम जब्त की है।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सागांनेर थानाप्रभारी हरिपालसिंह राठोड़ ने 11 नवम्बर को कार्रवाई कर बैरवा मोहल्ला मेहन्दवास, टोंक निवासी रामप्रकाश बैरवा व उसके पुत्र हाल निवास पदम विहार सांगानेर हनुमान बैरवा को तीन किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। दो दिन कि रिमाण्ड अवधि में हुई पूछताछ में उसने दूनी निवासी जगदीश नारायण उर्फ सियाराम मीणा से गांजा खरीद जयपुर करने की बात बताई।

इसके बाद शिवदासपुरा थानाप्रभारी इंद्रराज मरोडिय़ा, दूनी थानाप्रभारी बाबूलाल टेपण सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई कर गांजा सप्लायर्स जगदीश नारायण उर्फ सियाराम मीणा को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तलाशी में जगदीश के पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा सहित एक कम्प्यूटराइज्ड कांटा व 48 चिलम जब्त की गई। इसके बाद दूनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच घाड़ थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक हरिनारायण मीणा को सौंपी।


साधु का वेश धारण कर करता तस्करी
पुलिस ने बताया कि तस्कर जगदीश नारायण मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए लोगों की आंखों में धुल झोंकने व पुलिस से बचने के लिए हमेशा साधु के वेश में रहता था तांकि कोई उस पर शक नहीं कर सके। साथ ही उक्त मादक पदार्थ तस्करी पर किसी को शक नहीं हो, इसलिए आरोपी ने भांग की दुकान का लाइसेंस भी ले रखा था।


दुसरी बार में पकड़े गए पिता-पुत्र
पुलिस ने बताया कि जयपुर में गांजा सप्लाई करने का आरोपी मेहन्दवास जिला टोंक निवासी रामप्रकाश बैरवा को सांगानेर पुलिस ने पहले भी पकड़ा था, लेकिन उसने अपनी उम्र व सफेद बालों का हवाला देकर पुलिस से बचने का प्रयास किया।

इसके बाद पुलिस लगातार उस पर निगरानी रखती रही ओर जैसे ही 11 नवम्बर को दूनी निवासी जगदीशनारायण मीणा से गांजा खरीद कर जयपुर पहुंचा पुलिस ने आरोपी रामप्रकाश व पुत्र हनुमान बैरवा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सब-कुछ उगल दिया।

Story Loader