25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर मामला: केन्द्र सरकार पर गुस्सा, कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापनटोंक. मणिपुर में चल रही हिंसा और महिला अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को शहर में पैदल मार्च निकाला। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के विफल केन्द्र की भाजपा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jul 26, 2023

मणिपुर मामला: केन्द्र सरकार पर गुस्सा, कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला

मणिपुर मामला: केन्द्र सरकार पर गुस्सा, कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला

मणिपुर मामला: केन्द्र सरकार पर गुस्सा, कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
टोंक. मणिपुर में चल रही हिंसा और महिला अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को शहर में पैदल मार्च निकाला। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के विफल केन्द्र की भाजपा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


कांग्रेस के जिला प्रभारी प्रशांत शर्मा एवं मालपुरा-टोडारायसिंह व देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश चौधरी, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, पूर्व विधायक कमल बैरवा, सभापति अली अहमद, प्रदेश सदस्य सऊद सईदी आदि ने डाक बंगले में आयोजित सभा को सम्बोधित किया। इसमें प्रभारी ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है।


वैसा भारत में कभी नहीं हुआ। दो महीने से मणिपुर जल रहा है। इसके बावजूद भाजपा की केन्द्र सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। ऐसे में केन्द्र की भाजपा पर कार्रवाई करने की मांग की है।


इस दौरान जिला प्रवक्ता जर्रार अहमद ने बताया कि सभा को टोंक देहात अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष गोगा राम जाट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशनलाल फगोडिया, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा, यूसुफ यूनिवर्सल, बरकात हसीन, पार्षद राहुल सैनी, इम्तियाज खान, ओबीसी जिलाध्यक्ष पंकज यादव, नईमुद्दीन अपोलो, सेवादल जिला महासचिव सुभाष कुमार मिश्रा, जहूर अहमद आदि शामिल थे। इसके बाद डाक बंगले से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालते हुए विभिन्न मार्ग से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे।