20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

गोगामेडी की हत्या के विरोध में टोंक जिले में बाजार रहे बंद हुए प्रदर्शन

राजस्थान के टोंक जिले में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर जयपुर में हत्या करने के मामले में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए।

Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

Dec 06, 2023

राजस्थान के टोंक जिले में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर जयपुर में हत्या करने के मामले में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए।

कई जगहों पर शहर व कस्बों में बाजार बंद रहे। सर्वसमाज के लोगों ने रैली व जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर भी करणी सेना समर्थक एवं समाज के लोग डाक बंगले में एकत्र हुए।

इसके बाद रैली निकालते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। वहीं हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर किला कलक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा।

निवाई. सुखदेव गोगामेड़ी प्रकरण में बंद निवाई बंद रहा। सर्व समाज के तत्वावधान में बुधवार को निवाई शहर बंद ।गणगौरी बाजार में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए। हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी। शहर में जुलूस निकालकर अहिंसा सर्किल पर प्रदर्शन किया।

उनियारा. श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर जयपुर में हत्या करने के मामले में राजपूत समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। राजपूत समाज के अभय सिंह,गोविंद सिंह, जयदीप सिंह, उम्मेद सिंह, लोकेश सिंह, देवी सिंह भाटी, शिवरतन सिंह, लकी सिंह, मानवेंद्र सिंह, बहादुर सिंह आदि ने आक्रोश जताया है। वहीं बुधवार को शहर में विरोध प्रदर्शन किए गए। वहीं हत्यारों को पकड़ने की मांग की गई।

दूनी. करनी सेना प्रमुख गोगामेड़ी के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग को लेकर राजपूत सहित सर्व समाज की ओर से किया बंद का आह्वान। बाजार सहित निजी शिक्षण संस्थाएं बंद करवा प्रदर्शन किया। पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।