
पीटीईटी परीक्षा में इन नियमों की करनी होगी पालना, नहीं कटेंगे गलत उत्तर के अंक
टोंक. राज्य के सभी जिलों में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए बीएड बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा का आयोजन हो रहा है। परीक्षा आयोजन की नोडल एजेन्सी गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बासवाड़ा जीजीटीयू को परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को लेकर उनके परीक्षार्थियों की परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
राज्य में हो रही पात्रता परीक्षाओं में प्रावधानों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इस परीक्षा में राज्य पात्रता परीक्षा सेट की तर्ज पर सभी प्रश्न पत्रों में नेगेटिव मार्किंग हटाने का निर्णय किया है। अब किसी भी गलत उत्तर के लिए अंक नही काटे जाएंगे। केवल खंड व शिक्षण अभिवृत्ति में उत्तर की वरीयता अनुसार 3,2,1 एवं शून्य अंक दिए जाएंगे। राज्य समन्वयक प्रो. मनोज पंडया ने बताया कि इससे छात्रों को बहुत सुविधा मिल सकेगी।
परसनालाइज ओएमआर शीट होगी उपलब्ध: टोंक जिला समन्वयक एवं राजकीय महाविद्यालय टोंक प्राचार्य प्रो. सौलत अली खान नेें बताया कि इस पीटीईटी परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को पर्सनालाइज ओएमआर शीट प्राप्त होगी। इसमें विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, फोटो, एप्लीकेशन, आई डी सब पहले से ङ्क्षप्रट हुई होगी। विद्यार्थी को केवल प्रश्न पुस्तिका बुकलेट नम्बर, स्वयं के साईन और खंड द में भाषा वर्ग में हिन्दी या अंग्रेजी में किसी एक को चुनने, एंट्री और स्वयं के हस्ताक्षर ही करने होंगे।
39 परीक्षा केन्द्र बनाए
टोंक जिला समन्वयक एवं राजकीय महाविद्यालय टोंक प्राचार्य प्रो. सौलत अली खान नेें बताया कि टोंक शहर में 39 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें दो वर्षीय बी.एड. के लिए 27 परीक्षा केंन्द्र, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश के लिए 12 केंन्द्र निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा।
15129 विद्यार्थियों ने किया ऑनलाइन आवेदन
परीक्षा में शामिल होने के लिए टोंक जिले से भी जिले के 15129 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें से दो वर्षीय बी.एड के लिए 9357 व चार वर्षीय बी.एड के लिए 5772 विद्यार्थी शामिल हैं।
प्रवेश-पत्र पोर्टल पर जारी
गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से 21 मई को परीक्षा आयोजित की जा रही पीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड पोर्टल पर जारी कर दिए गए है। जिला समन्वयक सौलत अली खान नेे बताया कि जिस भी विद्यार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किया हो और फॉर्म की ङ्क्षप्रट निकाली हो वे विश्वविद्यालय की साइड से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोडकर सकते है।
इन नियमों की करनी होगी पालना
परीक्षा के दिन केन्द्र पर सुबह 9 से 10 बजे के मध्य उपस्थिति
सरकार की और से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र आधार, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, वोटर आईडी अनिवार्य
पुरूष के आधी आस्तीन का शर्ट, हवाई चप्पल पहनना अनिवार्य
महिला के लिए सलवार सूट, आधी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज, हवाई चप्पल, साधारण बैंड की अनुमति
मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गेजेट, नेट, आदि पूरी तरह प्रतिबंधित
Published on:
19 May 2023 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
