29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतों एवं महंतों ने नव दम्पितियों को दिया आर्शिवाद, बुद्ध पूर्णिमा पर सम्मेलन में 95 जोड़े बने हमसफर

श्रीदादूदयाल गोशाला आश्रम झरण्या में संत प्रकाशदास के सान्निध्य में सर्वजातीय 52 कन्याओं और 25 तुलसी का सामूहिक विवाह महोत्सव हुआ। दादूदयाल गोशाला में 52 जोड़े तथा 25 तुलसी व शालीग्राम तथा एक नंदी का वैदिक रीति नीति से विवाह हुआ। सभी नव दम्पतियों को संतों एवं महंतों ने आशीर्वाद दिया।  

2 min read
Google source verification
संतों एवं महंतों ने नव दम्पितियों को दिया आर्शिवाद, बुद्ध पूर्णिमा पर सम्मेलन में 95 जोड़े बने हमसफर

संतों एवं महंतों ने नव दम्पितियों को दिया आर्शिवाद, बुद्ध पूर्णिमा पर सम्मेलन में 95 जोड़े बने हमसफर

निवाई. श्रीदादूदयाल गोशाला आश्रम झरण्या में संत प्रकाशदास के सान्निध्य में सर्वजातीय 52 कन्याओं और 25 तुलसी का सामूहिक विवाह महोत्सव हुआ। इसमें तीस हजार लोग पहुंचे। समिति के चेतन पारीक ने बताया कि दादूदयाल गोशाला में 52 जोड़े तथा 25 तुलसी व शालीग्राम तथा एक नंदी का वैदिक रीति नीति से विवाह हुआ। सभी नव दम्पतियों को संतों एवं महंतों ने आशीर्वाद दिया।


सम्मेलन में भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने कहा कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलन समाजिक एकता, प्रेम, भाईचारे का प्रतीक है। सांसद घनश्याम तिवाडी ने दादूदयाल गोशाला में गायों के लिए एक एंबुलेंस देने की घोषणा की। राबाउमावि झिलाय से शालीग्राम व दूल्हों की गाजे बाजे के साथ निकासी निकाली गई।

इसमें घोड़ा-बग्गी रथ तथा ट्रैक्टर ट्रॉली में ङ्क्षसहासन पर ठाकुरजी विराजमान होकर विशेष झांकियों के साथ सबसे आगे चल रहे थे। पट्टेबाज हैरत अंग्रेज करतब दिखा रहे थे। करीब पांच किलोमीटर निकली निकासी दादूदयाल आश्रम पहुंची।


जहां भगवान की संतों और श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। संत प्रकाशदास ने उपहार देकर बारातों की विदाई की। इस दौरान झिलाय सरपंच कांता देवी शर्मा, भाजपा नेता रामसहाय वर्मा, सीताराम वर्मा, राजस्थान ब्राहमण महासभा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, तेजस, भंवर तिवाडी, रामेश्वर पोषवाल, दयाराम स्वामी मौजूद थे।

टोडारायङ्क्षसह से नंदी की बरात दादूदयाल गोशाला पहुंची, जहां संतों ने नंदी महाराज की अगवानी कर स्वागत किया। सम्मेलन में दुबई से एक परिवार विवाह सम्मेलन में शामिल हुआ। इसी प्रकार मुबंई, सूरत, इंदौर, सीकर, जयपुर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से लोगों ने विवाह सम्मेलन में शिरकत की। जोडों को महामंडलेश्वर रामभजनदास, संत संतराम, भावनाथजी, मदनमोहन, अयोध्या, गोसेवा समिति राजस्थान अध्यक्ष दिनेशगिरी, हरिकिशनदास, अंतर्रष्ट्रीय गोभक्त जगदीशगोपाल, लक्ष्मणदास, रूपदास हरियाणा, दयादास, हरेंद्रानंद सरस्वती, रामस्नेही ने आशीर्वाद दिया।


निवाई. बैरवा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन संयोजक रामदयाल गुणावत ने बताया कि बैरवा धर्मशाला में आयोजित आशीर्वाद समारोह में विधायक प्रशांत बैरवा ने सभी जोडो को अपनी ओर से एक- एक बेड उपहार स्वरूप भेंट किया। विवाह समिति की ओर से वर-वधु को विभिन्न उपहार भेंट किए गए। तथा इस दौरान बैरवा समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

38 जोड़े एक दूसरे के जीवन साथी बने
देवली. धाकड़ समाज के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 38 जोड़े एक दूसरे के जीवन साथी बने। विधायक हरीश चंद्र मीणा ने 10 लाख रुपए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए देने तथा पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट ने 10 लाख रुपए सामुदायिक भवन की चारदीवारी निर्माण के लिए देने की घोषणा की। इस दौरान विवाह समिति अध्यक्ष हंसराज धाकड, गांवड़ी सरपंच बजरंग लाल, शिवपाल धाकड़, रामराज धाकड़ मौजूद थे।

गुर्जर छात्रावास में हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन
पीपलू. गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वावधान में गुर्जर छात्रावास में सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें लालजी महाराज मंदिर से दूल्हों की निकासी निकाली गई। इस दौरान विधायक प्रशांत, भामाशाह प्रहलादनारायण बैरवा, पंचायत समिति प्रधान रतनी चंदेल, भाजपा जिला महामंत्री प्रभू बाड़ोलिया, रामनिवास गुर्जर, सत्यनारायण चंदेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हंसराज मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक राव, ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, सरपंच रामलाल मीणा, राजेशकुमार खटीक, गोविन्दनारायण चौधरी, सलीम देशवाली मौजूद थे। विधायक प्रशांत बैरवा ने 20 लाख रुपए की लागत से सीसी सडक़ बनाए जाने तथा छात्रावास परिसर की चारदीवारी के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। कन्यादान में एक लाख रुपए प्रदान किए। भामाशाह प्रहलादनारायण बैरवा ने 51 हजार, प्रधान रतनी देवी चंदेल, उपप्रधान दुर्गा देवी राव, गोविन्दनारायण चौधरी ने 11-11 हजार रुपए कन्यादान की घोषणाएं की।

Story Loader