20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक सआदत अस्पताल में दवाइयों का टोटा, तीन माह का स्टॉक पांच दिन में खत्म

जिले के सबसे बड़े राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में आई फ्लू रोकथाम में आवश्यक आधा दर्जन दवाइयों का टोटा हो गया। तीन माह चलने वाली दवाइयों का स्टॉक पांच दिन में ही खप गया।  

less than 1 minute read
Google source verification
टोंक सआदत अस्पताल में दवाइयों का टोटा, तीन माह का स्टॉक पांच दिन में खत्म

टोंक सआदत अस्पताल में दवाइयों का टोटा, तीन माह का स्टॉक पांच दिन में खत्म

टोंक. जिले में पिछले दो सप्ताह से शहरी इलाकों सहित ग्रामीण क्षेत्रों तक आई फ्लू रोगियों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है। नेत्र रोग विभाग रूम में मरीजों के लिए पांव रखने को जगह तक नहीं मिल पा रही। वहीं जिले के सबसे बड़े राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में आई फ्लू रोकथाम में आवश्यक आधा दर्जन दवाइयों का टोटा हो गया।

तीन माह चलने वाली दवाइयों का स्टॉक पांच दिन में ही खप गया। अस्पताल की ओर से डिमांड के मुताबिक वार्षिक दवाइयों की डिमांड की जाती है, जो वह अब पूरी तरह खप गई है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के स्ट्रोर्स (जिला औषधि भण्डार) को लिखा गया है, लेकिन आपूर्ति मांग के अनुरूप नहीं हो रही है। ऐसे हालातों में मरीजों को बाजार से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है।
कितनी आपूर्ति मंगवाई: राजकीय सआदत अस्पताल टोंक में आईफ्लू रोग से जुड़ी दवाइयों क्लोरमफेनिकोल ऑइंटमेंट, क्लोरमफेनिकोल आई ड्रॉप स्टॉक में उपलब्ध नहीं होने के कारण दोनों की 500-500 की संख्या में मंगवाई गई है। वहीं सिप्रोफलोकजिन आई ड्रॉप्स जिसकी अधिक डिमांड होने के कारण 10 हजार, सिप्रोफलोकजिन ऑप्थेनिक की 3 हजार की मांग की गई है। इसी प्रकार लोबरामाइसिन आई ड्रॉप 7 हजार तथा लोबरामाइसिन ऑप्थेनिक आई ड्रॉप की 600 की डिमांड की गई है।

पीएमओ बोले... डिमांड भेजी गई है
&पिछले दो सप्ताह से अचानक आईफ्लू रोगियों की संख्या बढ़ी है। ओपीडी भी 3800 के पार पहुंच गई। जिन दवाइयों की कमी है, इनकी डिमांड भेजी हुई है। मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं हो रही है।
डॉ. बीएल मीणा, पीएमओ, टोंक


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग